लोकार्पण दिवस पर बोले अखिलेश नोटबंदी से दस साल पीछे चला गया देश

cm in mandi parishad
मंडी परिषद में परियोजनाओं का लोकार्पण करते सीएम अखिलेश यादव। फोटो- आरयू

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। मंगलवार का दिन मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकार्पण दिवस के रूप में बिताया।  सीएम ने चंद घंटों में ही सूबे को करीब 60 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान उन्‍होंने 910 परियोजनाओं का लोकार्पण करने के साथ ही 13 परियोजनाओं का शिलान्‍यास भी किया।

सीएम के सुबह से शाम तक सूबे की राजधानी में चले कार्यक्रमों में 59 जिलों के हिस्‍से कुछ न कुछ आया है, हालांकि सबसे ज्‍यादा लखनऊ वालों का फायदा हुआ।

मुख्‍यमंत्री ने मुख्‍य रूप से इन्‍टरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम, सिजीसिटी परियोजना, आईटी सिटी, कैंसर इंस्‍टीच्‍यूट, शहीद पथ पर दो सौ बेड का अस्‍पताल, हॉकी स्‍टेडियम, किसान बजार, कैसरबाग बस स्‍टेशन, जेपीएनआईसी में ऑल वेदर स्विमिंग पूल व स्‍पोर्ट्स ब्‍लॉक समेत 18 बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण कर आज राजधानी वासियों को तोहफा दिया। साथ ही लखनऊ वालों के लिए शान-ए-अवध समेत कई परियोजनाओं का शिलान्‍यास भी किया।

up cm
मंडी परिषद के कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते सीएम। फोटो- आरयू

दो सौ बेड के अस्‍पताल का लोकार्पण करने पहुंचे सीएम ने नोटबंदी पर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबंदी से देश का विकास कम से कम दस साल पीछे चला गया है। पूरे देश की जनता परेशान है, लेकिन उनकी दिक्‍कतों को दूर करने के लिए कोई सार्थक पहल होती नहीं दिख रही है। सपा सरकार ने लगातार विकास का काम किया है।

जबकि विरोधियों ने हमेशा बेवजह के मुद्दों में उलझाना चाहा। हमारे विकास कार्यों को देखते हुए एक बार फिर प्रदेश की जनता सपा को सत्‍ता मे लाएगी।