आरयू ब्यूरो
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार उत्तर प्रदेश में रहने पर आज सीएम अखिलेश यादव उन पर हमला बोलने के साथ ही चुटकी भी ली। जौनपुर जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लगातार विदेश जाने वाले प्रधानमंत्री अब लगातार रोड शो कर रहे हैं।
उनका मन अब दिल्ली से ज्यादा यूपी में लग रहा है। प्रधानमंत्री चाहे तो अपनी खुशी के लिए मुझसे कुर्सी की अदला-बदली कर ले। वैसे भी उन्होंने तीन सालों में जनहित का कोई बड़ा काम नहीं किया है, इसलिए जनता भी उनको यहां से खाली हाथ भेजेगी।
विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की करारी हार होने जा रही है। इसलिए भाजपा और बसपा अंदरखाने एकजुट होकर सपा-कांग्रेस को सरकार में आने से रोकने की साजिश करने में लगी है। जनता को सावधान करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की तरक्की एवं जनता की खुशहाली के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनना बहुत जरूरी है।
सेना के मसले पर पीएम को घेरते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री सर्जिकल स्ट्राइक और फौजियों को वन रैंक वन पेंशन देने की बात करते है। किंतु वे बताएं कि उन्होंने शहीद सैनिकों के परिवारों की अलग से क्या मदद की, समाजवादी सरकार ने तो उनके आश्रितों को 20-20 लाख रूपए दिए हैं।
परीक्षाओं में नकल होने के मोदी के बयान पर सपा मुखिया ने सवाल उठाते हुए कहा कि इन दिनों जब परीक्षाएं नहीं हो रही है तो नकल कहां हो गई प्रधानमंत्री बताएं इसके अलावा यह भी बता दें कि अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा के सामने जो दस लाख रुपये का सूट उन्होंने पहना था वह किसकी नकल करके बनवाया था।
अखिलेश ने आज एक बार फिर बसपा सुप्रीमो मायावती को पत्थर वाली सरकार संबोधित करते हुए कहा कि जनता को उनसे सतर्क रहने की जरूरत है। वह भले ही कह रही है कि अब स्मारक, पार्क बनवाने की जगह प्रदेश का विकास करेंगी, लेकिन उसकी बात का क्या भरोसा जिसने जीते जी अपने हाथ पैर नाक कान पत्थर के कर लिए हो। वह पहले की तरह एक बार फिर भाजपा के साथ रक्षाबंधन मना सकती हैं।