5KD पर सेल्‍फी बैन को लेकर अखिलेश का तंज, सेल्फी लेने पर लग सकता है यूपीकोका, हटाया गया बैनर

5KD पर सेल्फीन बैन

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। पांच कालीदास मार्ग पर सेल्‍फी लेने और फोटो खिंचवाने पर सख्‍त सजा की चेतावनी लिखे हुए संदेश बैनर पर पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से योगी आदित्‍यनाथ पर निशाना साधा है। उन्‍होंने इस संदेश को उत्‍तर प्रदेश की जनता के लिए तोहफा बताया है।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि नए साल में जनता को उत्तर प्रदेश सरकार का तोहफा, सेल्फी लेने पर लग सकता है यूपीकोका!। इतना ही नहीं इस दौरान उन्‍होंने यूपीकोका को लेकर अपने एक और ट्वीट में सरकार को आड़े हाथों लिया, जिसमें उन्होंने ट्वीट किया- यूपीकोका नहीं ये धोखा है।

उन्‍होंने आगे लिखा कि फर्नीचर साफ करने के पाउडर को पीईटीएन विस्फोटक बताने वाले जनता को बहकाने में माहिर हैं। नौं महीनों में बीजेपी ने जन सुरक्षा से खिलवाड़ करते हुए न सिर्फ समाजवादी ‘यूपी100’ और महिला सुरक्षा की ‘1090 हेल्पलाइन’ को बल्कि समाजवादी विकास पथ पर बढ़ते प्रदेश को रोका है।

यह था पूरा मामला

योगी आदित्यनाथ के निवास की ओर जाने वाली सड़क पांच कालीदास मार्ग जहां से शुरू होती है वहां मोड़ पे लगे गेट पर सेल्फी न लेने को लेकर चेतावनी  वाला बैनर पुलिस ने कल ही लगाया था, जिसपर यह संदेश लिखा था कि इस वीआईपी एरिया में फोटो खींचना और सेल्फी लेना दंडनीय अपराध है, इसलिए ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी, लेकिन सोशल मीडिया पर इस पर प्रतिक्रियाएं आने के बाद इसे हटा दिया गया।

यह भी पढ़ें- अब यूपीकोका के विरोध में आएं अखिलेश, कहा विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है योगी सरकार

एसओ गौतमपल्‍ली ने बताया कि आए दिन अन्‍य जनपदों से आया कोई न कोई मुख्‍यमंत्री आवास के पास फोटो खींचता और वीडियो बनाता संदिग्‍ध हाल में पकड़ा जाता था। जिसके बाद उसका पूरा वेरीफिकेशन करने के लिए कभी गोरखपुर, वाराणसी समेत अन्‍य जिलों का चक्‍कर पुलिस को लगाना पड़ता था। इसको देखते हुए करीब एक महीने पहले ही बैरन लगाया गया था। लेकिन विवाद उठने पर इसे हटा लिया गया है।

गेट से हटा चेतावनी बैनर। (फोटो आरयू)

बता दें कि पूर्व मुख्‍यमंत्री ने अपनी सरकार में पांच का‍लीदास मार्ग पर एक बेहद खूबसूरत गेट का निर्माण इसलिए करवाया था कि यह लखनऊ वासियों के लिए एक आकषर्ण का केंद्र होगा। इतना ही नहीं लखनऊ घूमने आने वालों के लिए यह एक यादगार होगा। जिसे सेल्‍फी प्‍वाइंट के लिए तैयार किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें- YA नहीं सीएम आवास को फिर मिला AY का साथ