अखिलेश ने कहा, ‘विरोधी अफवाह फैलाकर मतदाताओं को करना चाहते हैं भ्रमित’

akhilesh yadav
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते अखिलेश यादव साथ में राजेन्द्र चौधरी, नरेश उत्तम, रविदास मेहरोत्रा व अन्य। फोटो- आरयू

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। विरोधियों के लगातार हो रहे हमलों को झेल रहे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज पार्टी कार्यलय में प्रदेश भर के मुख्‍य कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई। बैठक में उन्‍होंने कहा कि विरोधी तरह-तरह की अफवाह फैलाकर मतदाताओं को भ्रमित करना चाहते हैं।

सपा सरकार के विकास कार्यों के बारे में जनता को गलत सूचना देकर नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं। इनका राजनीतिक चरित्र ही जन विरोधी है।

अब उन पार्टियों के नेता भी सपा के विकास पर उंगली उठा रहे हैं जिन्‍होंने कभी विकास किया ही नहीं। इन परिस्थितियों में आपको हर विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्‍तर तक जुट जाना होगा। हमें पूरी ताकत से संप्रादायिक ताकतों से मुकाबला करना है।

प्रदेश का चुनाव ही राष्‍ट्रीय राजनीत की दिशा भी तय करेगा। सपा सरकार में ही सामाजिक न्याय के सिद्धांत पर पूरी ईमानदारी से अमल हुआ है।

किसानों, गरीबों और मुसलमान भाईयों के हित में जो कार्य किये गए वह किसी दूसरे राज्य और सरकारों में कभी नहीं हुए। इस दौरान सपा के मुख्‍य प्रवक्‍ता राजेन्‍द्र चौधरी, प्रदेश अध्‍यक्ष नरेश उत्‍तम, मंत्री रविदास मेहरोत्रा समेत अन्‍य लोग भी मौजूद रहे।