दूसरे चरण के चुनाव के लिए भी कांग्रेस ने जारी की स्‍टार प्रचारकों की सूची, देखें 40 नाम

राजस्‍थान चुनाव

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव के लिए आज शाम कांग्रेस ने अपनी सूची जारी कर दी। 40 स्‍टार प्रचारकों की इस लिस्‍ट में सबसे ऊपर सोनिया गांधी का नाम है, उसके नीचे राहुल गांधी और मनमोहन सिंह है। चौथे नंबर पर गुलाम नबी आजाद तो पांचवे पायदान पर राजबब्‍बर काबिज हैं।

टॉप टेन में शीला दीक्षित, मीरा कुमार, सुशील कुमार शिंदे, प्रियंका गांधी वॉड्रा और जर्नादन द्विवेदी का नाम भी शामिल हैं। इस लिस्‍ट में कांग्रेस के चर्चित नेता दिग्‍विजय सिंह भी जगह बनाने में सफल रहे हैं।

पहले चरण के स्‍टार प्रचारको में नाम के बाद आज जारी हुई लिस्‍ट में भी अभिनेत्री नगमा का नाम शामिल है।

रविवार को लखनऊ आएंगे राहुल गांधी

इसके साथ यूपी के विधानसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेने रविवार को कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी लखनऊ आएंगे। इस दौरान वह पत्रकारों से भी बातचीत करेंगे।

यह जानकारी कांग्रेस के पूर्व मंत्री और यूपी के मीडिया इंचार्ज सत्‍यदेव त्रिपाठी ने दी है। कहा जा रहा है मीडिया से वार्ता के दौरान उनके साथ अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान दोनों युवा दिग्‍गज मिलकर एक नया स्‍लोगन, ‘यूपी को यह साथ पसंद हैं’ जारी करेंगे।

बता दें कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 40 नामों की लिस्‍ट 24 जनवरी को ही कांग्रेस जारी कर चुकी है। यह रही आज जारी हुई स्‍टार प्रचारकों की सूची-

congress second list