अकीदत के साथ मनाया गया कुर्बानी का त्‍योहार बकरीद

बकरीद
लखनऊ में बकरीद की नमाज अदा करते लोग।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कुर्बानी का त्योहार बकरीद (ईद-उल-अजहा) सोमवार को पूरी अकीदत के साथ सूबे की राजधानी लखनऊ समेत दुनिया भर में मनाया गया। इस मौके पर लखनऊ की ईदगाहों और प्रमुख मस्जिदों में आज मुस्लिम समाज के लाखों लोगों ने खास नमाज अदा करने के साथ ही बुराईयों को कुर्बान करने व देश की अमन व तरक्‍की की दुआएं मांगीं।

नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगकर बकरीद की मुबारकबाद दी। इसके साथ ही घरों में बकरों व भैसों की कुर्बानी का सिलसिला शुरू हुआ जो दोपहर तक जारी रहा।

यह भी पढ़ें- हर्षोल्लास के साथ मनी ईद, बच्‍चों में दिखी सबसे ज्‍यादा खुशी, राजनीतिक-धार्मिक हस्तियां भी बधाई देने पहुंचीं ईदगाह

वहीं आज बकरीद की नमाज की सबसे बड़ी जमात शहर की तीन मस्जिदों में हुई। इसमें ऐशबाग ईदगाह, इमामबाड़े की आसफी मस्जिद व टीले वाली मस्जिद में हजारों नमाजियों ने एक साथ नमाज पढ़ी। ऐशबाग ईदगाह में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने नमाज पढ़ाई।

यह भी पढ़ें- बकरीद-रक्षाबंधन से पहले SSP की खुली चेतावनी, Facebook-WhatsApp से घोला समाज में जहर तो पहुंचा देंगें जेल, ग्रुप Admin के लिए भी जारी किए निर्देश

इसके अलावा आसफी मस्जिद में इमामे जुमा मौलाना कल्बे जवाद ने बकरीद की नमाज पढ़ाई। इस दौरान बड़ी संख्या में नमाजी मौजूद रहें। इसी तरह टीले वाली मस्जिद में मौलाना सैय्यद फजलुल मन्नान रहमानी ने नमाज पढ़ाई।

शिया-सुन्‍नी ने एक साथ पढ़ी नमाज

शाहनजफ इमामबाड़े में शिया-सुन्नी ने एक साथ नमाज पढ़कर एकता का पैगाम दिया। यहां पर नमाज मौलाना नजबी मलमली नदवी ने पढ़ाई। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं के अलावा हिंदू, सिक्ख और इसाई समुदाय के लोग भी मौजूद रहें। सभी समुदाय के लोगों ने एकता का पैगाम देते हुए एक-दूसरे को गला लगाकर बकरीद की मुबारकबाद दी।

यह भी पढ़ें- CM योगी ने कहा, मिलकर रहने और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की प्रेरणा देता है ईद-उल-अज़हा, मायावती-अखिलेश ने भी दी बकरीद की बधाई