आरयू इन्टरटेन्मेंट डेस्क।
हंसमुख और शांत स्वाभाव के लिए पहचाने जाने वाले बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को अब गुस्सा आ गया है। हाल ही में उन्हें नेशनल अवॉर्ड के बाद उठ रहे सवालों के जवाब में अक्षय ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए आलोचकों को कड़ा जवाब देने के साथ ही गुस्सा भी दिखाया है।
अक्षय कुमार ने सीधे शब्दों में कहा है कि 26 साल के काम के बाद यह अवॉर्ड जीता है, अब इसमें भी दिक्कत है तो उसे भी वापस ले लीजिए।
यह भी पढ़े- 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में ‘नीरजा’ बेस्ट फिल्म तो अक्षय को बेस्ट एक्टर का अवार्ड
बताते चले कि अक्षय कुमार को फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ और ‘रुस्तम’ के लिए जल्द ही नेशनल अवॉर्ड दिया गया है। अक्षय को नेशनल अवॉर्ड मिलने की घोषणा होते ही उनके आलोचकों और दूसरे स्टॉर्स के फैन ने यह कहकर उनकी आलोचना शुरू कर दी थी कि अक्षय से बेहतर कई स्टार है, जिन्हें यह अवॉर्ड मिलना चाहिए था। कईयों ने अक्षय को नेशनल अवॉर्ड के लिए अयोग्य तक करार दे दिया। इस मामले को लेकर सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर हंगामा चल रहा है।
यह भी पढ़े- इंतजार खत्म: जाने ट्रेलर में बाहुबली ने कटप्पा से क्या कहा
कई दिनों की चुप्पी के बाद अब अक्षय ने कहा है कि दिक्कत है तो अवॉर्ड वापस ले लिया जाए। बॉलीवुड के खिलाड़ी ने यह भी कहा कि यह कोई नई बात नहीं है कि किसी को अवॉर्ड मिला हो और उसकी आलोचना की गई हो। मैं 25 साल से देखता-सुनता आ रहा हूं कि जब भी कोई अवॉर्ड जीतता है, तो विवाद खड़ा कर दिया जाता है। लोग तरह-तरह की बातें करने लगते है।