आरयू वेब टीम।
इस बार किस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा इसकी घोषणा कर दी गई है। 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों मेंं अभिनेता अक्षय कुमार को फिल्म ‘रुस्तम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड मिला।
तो वहीं सोनम कपूर को फिल्म ‘नीरजा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ हिंदी फीचर फिल्म का अवार्ड दिया गया है, जबकि अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ को बेस्ट स्पेशल इफेक्ट का अवार्ड से नवाजा गया।
इन फिल्मों में दो फिल्में सच्ची घटनाओं पर आधारित है जिसमें राम माधवानी के निर्देशन में बनी ‘नीरजा’ वर्ष 1986 में पैन एम उडान 73 पर आतंकवादी हमले के दौरान आतंकवादियों से यात्रियों को बचाते हुए वीरगति को प्राप्त हुई।
भारतीय विमान की परिचारिका नीरजा भनोट के जीवन पर बनी थी। फिल्म में सोनम कपूर ने नीरजा भनोट का किरदार बखुबी निभाया है।
तो वहीं दूसरी फिल्म ‘रुस्तम’ नौसेना के अधिकारी के एम नानावटी की असल जिंदगी पर आधारित है, जो अपनी पत्नी के प्रेमी की हत्या की कोशिश करते हैं। नीरज पांडे के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय ने अपने कॅरियर में पहली बार नौसेना के अधिकारी का किरदार निभाया था।
साल 2017 में रिलीज आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ के लिए अभिनेत्री जायरा वसीम को बेस्ट सपोर्टिंग फीमेल एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश राज्य को फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवॉर्ड, झारखंड राज्य को स्पेशल मेंशन अवार्ड दिया गया है।
64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में ज्यूरी की अध्यक्षता प्रियदर्शन ने की। प्रियदर्शन के लिए यह पहला मौका था जब वह ज्यूरी मेंबर भी शामिल हुए।