आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। हिन्दुस्तान जितना हमारा है, उतना ही आपका भी है। यदि नेहरू जी को प्रधानमंत्री बनने की जल्दी न होती तो भारत अखण्ड होता, भाजपा का दृष्टिकोण राष्ट्रीय है। इण्डोनेशिया में लोग इस्लाम धर्म के अनुयायी है, लेकिन कल्चर इण्डोनेशिया का अपनाते है, वैसे ही भाजपा का मत है कि व्यक्ति का कोई भी धर्म हो, लेकिन संस्कार और संस्कृति भारतीय होना चाहिए, इस मिट्टी से मुहब्बत होना चाहिए।
ये बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने गुरुवार को विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह में अल्पसंख्यक मोर्चा कार्य समिति को संबोधित करते हुए कही। प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि भाजपा ने जब तिरंगा यात्रा शुरू की थी तो शहीद वीर अब्दुल हमीद की पत्नी ने डॉ. मुरली मनोहर जोशी को तिरंगा दिया था, हम रिश्तों को जोड़ते है। भाजपा हर मुस्लिम में अब्दुल हमीद और अब्दुल कलाम का चेहरा देखना चाहती है।
पूर्व पीएम की बात करते हुए महेंद्र पाण्डेय बोले कि मननोहन सिंह ने प्रधानमंत्री रहते हुए बयान दिया था कि मुस्लिमों को उनका हक मिलना चाहिए, लेकिन उनसे पूछिए कि उन्होंने अल्पसंख्यकों की बेहतरी के लिए क्या किया? मोदी जी के तेज से विपक्ष की आंखे चुंधिया गई है। भाजपा मुस्लिमों के अन्दरूनी मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहती है, लेकिन तीन तलाक के नाम पर किसी भी महिला की जिंदगी नर्क नहीं होनी चाहिए।
इस दौरान सपा सुप्रीमो पर निशाना साधते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश यादव के रूप में युवा चेहरा मुख्यमंत्री बनकर आया था, लोगों को लगा कि शिक्षित व्यक्ति है प्रदेश का कुछ भला करेगा, लेकिन उन्होंने सरकारी खजाने से अपने लिए अलीशान कोठी बनवाई और बाद में उसमें लगी करोड़ो की टोटियां भी उखाड़ कर ले गये। सपा-बसपा-कांग्रेस ने सिर्फ अपनी भलाई के लिए राजनीति की है।
बुक्कल नवाब के बोलने पर हुआ हंगामा, मंच से उतारे गए
इस दौरान बुक्कल नवाब के अयोध्या में मस्जिद बनाए जाने की बात कहे जाने पर हंगामा और नारेबाजी भी की गयी। जिसके बाद बुक्कल नवाब को मंच से नीचे उतार दिया गया। वहीं बुक्कल नवाब का कहना था कि लोग उनकी बात को सही ढंग से समझ नहीं पाए, उनके कहने का सीधा सा मतलब था कि अगर अयोध्या में मस्जिद बन भी गयी तो वहां नमाज कौन पढ़ेगा। वहां नमाज पढ़ना सही नहीं होगा।
मोदी सरकार ने वोट के सौदे की राजनीति को ध्वस्त कर…
इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पिछले लगभग साढ़े चार वर्षों के दौरान मोदी सरकार ने वोट के सौदे की राजनीति को ध्वस्त कर विकास के मसौदे पर आधारित “राष्ट्रनीति” के साथ काम किया है। नकवी ने आगे कहा कि हम समाज को तोड़ने की राजनीति नहीं बल्कि समाज को जोड़ने की राष्ट्रनीति पर यकीन करते हैं। हमारी सरकार का विकास का मसौदा, वोट का सौदा नहीं है, जिसका नतीजा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा के प्रति देश के लोगों का विश्वास लगातार बढ़ा है।
एक लाख 40 हजार बूथों पर करें बूथ समिति का गठन
लोकसभा चुनाव की रणनीति पर बात करते हुए प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश के हर बूथ पर संगठन को मजबूत करे। एक लाख 40 हजार बूथों पर बूथ समिति का गठन करें। नवंबर में होने वाली 80 लोकसभाओं में बाईक रैली में सहभागिता करे।
मुसलमानों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना है भाजपा का मुख्य उद्देश: दिनेश शर्मा
वहीं उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि भाजपा का मुख्य उद्देश मुसलमानों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना है। हम अल्पसंख्यक समुदाय के विकास, शिक्षा व आधुनिकीकरण का कार्य कर रहे है। पिछली सरकारों के दौरान वोट बैंक की राजनीति कर अल्पसंख्यक समुदाय को धोखा दिया गया है, जबकि भाजपा सरकार सबको साथ लेकर चलने का काम कर रही है।
इस दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल रशीद अंसारी, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रभारी व प्रदेश महामंत्री सलिल विश्नोई, सह प्रभारी ओमप्रकाश श्रीवास्तव, राज्य मंत्री मोहसिन रजा व एमएलसी बुक्कल नवाब, मोर्चा अध्यक्ष हैदर अब्बास ने भी कार्यसमिति को संबोधित किया।