आरयू वेब टीम। पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर आतंकी संगठन अलकायदा ने भारत को धमकी दी है। जिसमें अलकायदा ने कहा कि वह गुजरात, उत्तर प्रदेश, बॉम्बे और दिल्ली में आत्मघाती हमले के लिए तैयार है। इसपर ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अलकायदा पर प्रतिक्रिया देते हुए ऐतराज जताया है।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद के नाम की रक्षा करने के लिए मुसलमानों को अलकायदा जैसे आतंकवादी संगठन की जरूरत नहीं है। ओवैसी ने ट्वीट कर कहा कि हमारे नबी मोहम्मद का नाम बुलंद व आला है, उसकी दिफाअ के लिए अलकायदा जैसे आतंकवादियों की जरूरत नहीं है। अल्लाह हमारे मुल्क को उन खवारिज से महफ़ूज रखे जो फसाद फैलाते हैं और इस्लाम का नाम बदनाम करते हैं।
साथ ही ओवैसी ने कहा कि हिन्दुत्ववादियों को मालूम होना चाहिए कि इस्लाम दहशतगर्दी को मुस्तर्द करता है। हिंदुस्तानी मुसलमानों ने हमेशा कट्टरपंथी को मुस्तर्द किया है, कभी भी यूएपीए के मुल्जिम को सांसद मुंतखिब नहीं किया है।
यह भी पढ़ें- कतर-अरब, ईरान के बाद भाजपा नेताओं की टिप्पणी से OIC भी हुआ नाराज, भारत ने जताई आपत्ति
बता दें कि सोशल मीडिया पर इस समय एक चिट्ठी वायरल हो रही है जिसे अलकायदा की ओर से जारी किया गया पत्र बताया जा रहा है। अलकायदा इन द सबकांटिनेंट (एक्यूआइएस) ने इस पत्र को जारी करते हुए भारत को धमकी दी है कि दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश और गुजरात में आत्मघाती हमले किये जाएंगे। छह जून 2022 को जारी की गयी इस चिट्ठी को लेकर खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।