अंबेडकर जयंती पर बोले CM योगी, बाबा साहब ने कहा था चुनौती से भागना नहीं, करना चाहिए सामना

अंबेडकर जयंती

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बाबा साहब ने कहा था चुनौती से भागना नहीं, सामना करना चाहिए। एक स्वतंत्र भारत को कैसा भारत बनना चाहिए यह बाबा साहब अंबेडकर ने बताया था। भारत के संविधान में समानता और बंधुत्व का भाव अंबेडकर ने दिया, जिसका नतीजा है कि आज दुनियां में भारत एक नई प्रेरणा के रूप में आगे बढ़ रहा।

उक्त बातें गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा साहब भीमराव अम्‍बेडकर की 131वीं जयंती पर उनको नमन कर लखनऊ के हजरतगंज में डाॅ. आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर कही। इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि बाबा साहब ने सामाजिक असमानता को दूर करने और वंचित वर्गों को सामाजिक न्याय दिलाने के उद्देश्य से भारत के संविधान में अनेक प्रविधान किए।

योगी ने आगे कहा कि भारतीय संविधान के निर्माण में बाबा साहब के योगदान के लिए देशवासी सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेंगे। उन्होंने आजीवन अनुसूचित जाति वर्ग सहित सभी उपेक्षित वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के सशक्तीकरण के प्रयास हम सभी को प्रेरणा देते रहेंगे।

यह भी पढ़ें- अंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र की आधारशिला रखकर बोले राष्ट्रपति, बाबा साहब का लखनऊ से रहा खास संबंध

आगे कहा कि भेद-भाव रहित एवं समरस समाज का निर्माण ही हम सभी की डा. आम्बेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, राजय मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण, पूर्व मंत्री डा. महेन्द्र सिंह, पूर्व राज्यसभा सदस्य जुगुल किशोर तथा लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया भी मौजूद थीं

यह भी पढ़ें- PM मोदी ने किया प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन, जाने इसकी खास बातें