टैबलेट-स्मार्टफोन योजना का आगाज कर बोले CM योगी, विद्यार्थियों को तकनीक से जोड़ने की दिशा में ये बड़ी पहल

टैबलेट-स्मार्टफोन योजना
टैबलेट-स्मार्टफोन पाने के बाद मंच पर सीएम योगी के साथ छात्र-छात्राएं व नवनीत सहगल। (फोटो आरयू)

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्‍न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को भाजपा के ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर यूपी के स्नातक, स्नातकोत्तर, मेडिकल, इंजीनियरिंग और कौशल विकास प्रशिक्षण से जुड़े एक करोड़ विद्यार्थियों को मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण की योजना का आगाज किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में प्रतीकात्मक रूप से कुल 26 छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन दिया। इसके बाद स्टेडियम में मौजूद हजारों विद्यार्थियों में टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए गए। साथ ही मुख्यमंत्री ने ओलंपिक खेलों में रजत पदक जीतने वाली मणिपुर की मीराबाई चानू को 1.50 करोड़ और उनके कोच विजय शर्मा को दस लाख की सम्मान राशि देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि यह हमारे विद्यार्थियों को तकनीक से जोड़ने की दिशा में बड़ी पहल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डिजिटल इंडिया का सपना साकार किया जा रहा है। यह पीएम के सक्षम नेतृत्व में ही संभव हो पाया है कि कोरोना की महामारी ने जहां बड़े विकसित और ताकतवर देशों को असहाय कर दिया। हमारे देश ने कोरोना का मुकाबला पूरी बहादुरी से किया। वहीं योगी ने डिजी शक्ति पोर्टल और डिजी शक्ति अध्ययन ऐप भी लांच किया।

सपा पर सीएम ने साधा निशाना

कार्यक्रम में योगी ने सपा सरकार पर बिना कानून-व्यवस्था और नौकरियों में कथित गड़बड़ी को लेकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि पहले की सरकारी नियुक्तियों में भाई-भतीजावाद चलता था, एक खानदान के लोग वसूली करने निकल पड़ते थे। योगी ने महाभारत का जिक्र करते हुए कहा कि कोई रिश्ता छूटा नहीं था, जो वसूली नहीं करता हो, शकुनी मामा, दुर्योधन भांजा, दुशासन और कहीं भतीजा निकलता था।

शिक्षा और रोजगार से जुड़े 3900 फ्री प्रोग्राम भी मिलेगा

युवाओं को दिए जाने वाले सभी स्मार्टफोन और टैबलेट में डिजि शक्ति अध्ययन ऐप इंस्टाल है। इसके माध्यम से संबंधित यूनिवर्सिटी या डिपार्टमेंट छात्रों को पढ़ाई के लिए कंटेंट देंगे। साथ ही कहा कि सरकार की ओर से आईटी कंपनी इंफोसिस से अनुबंध किया जा रहा है। इससे इंफोसिस के शिक्षा और रोजगार से जुड़े 3900 प्रोग्राम निशुल्क युवाओं को उपलब्ध होंगे। स्मार्टफोन और टैबलेट के जरिए युवाओं को पढ़ाई, प्रतियोगी परीक्षाओं और रोजगार के लिए बेहतरीन कंटेंट उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान इकाना स्टेडियम छात्रों से भरा रहा।

यह भी पढ़ें- हमारा प्रयास कि प्रधानमंत्री की मंशा के तहत 2022 तक हर गरीब को उपलब्ध कराया जाय आवास: CM योगी
इनको मिलेगा योजना का लाभ

इस योजना का फायदा केवल वही स्टूडेंट्स उठा सकते हैं जो यूपी के स्थायी निवासी हों।

10वीं और 12वीं में 65 प्रतिशत अंक हों।

10वीं और 12वीं के अलावा डिप्लोमा, पॉलिटेक्निक और यूजी, पीजी कोर्सेस में एडमिशन ले चुके छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।

यूपी बोर्ड के अलावा दूसरे बोर्ड के स्टूडेंट्स भी अगर वे उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो अप्लाई कर सकते हैं।

इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए स्टूडेंट्स को upcmo.up.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा।

कैंडिडेट्स का सेलेक्शन मेरिट के आधार पर होगा।

यह भी पढ़ें- सुझाव आपका, संकल्प हमारा अभियान का शुभारंभ कर CM योगी ने बोला विपक्ष पर हमला, पिछली सरकारों में गौ-हत्या व तस्करी के कारण होते थे दंगे