ट्रक में फंसी एम्‍बुलेंस तीन KM तक घिसटती रही, पांच लोगों की मौत

axcident in mohanlalganj
दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्‍त एम्‍बुलेंस। फाेेटो- आरयू

आरयू रिपोर्टर

लखनऊ। बेटी का इलाज कराने लखनऊ आ रहे एक परिवार की एम्‍बुलेंस मोहनलालगंज इलाके में सोमवार की देर बैक हो रही ट्रक में पीछे से घुस गई। एक्सिडेंट के बाद ट्रक चालक एम्‍बुलेंस को घसीटता हुआ तीन किलोमीटर दूर तक ले गया। घटना में एक ही परिवार के चार सदस्‍यों समेत पांच लोगों की मौत होने के साथ ही एक विवाहिता घायल हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मोहनलालगंज पुलिस ने घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। पुलिस ने एम्‍बुलेंस में फंसे शवों को किसी तरह निकलवाकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा। ट्रक का चालक मौके पर वाहन छोड़कर भाग निकला जबकि पुलिस ने खलासी को गिरफ्तार कर लिया है।

रायबरेली जनपद के अमावा रोड मिल एरिया निवासी राजदेव यादव,(55) इलाके में ही मिठाई की दुकान चलाते है। कुछ दिनों से पीलिया की शिकायत पर उनकी बेटी सुमन(19) का वहीं के जिला अस्‍पताल में उपचार चल रहा था। कल रात हालत ज्‍यादा बिगड़ने पर डाक्‍टरों ने सुमन को लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। राजदेव अस्‍पताल की एम्‍बुलेंस से बेटी को लेकर लखनऊ आ रहे थे। साथ में उनका बेटा सुभाष(25), बहू मंजू(26) चन्‍दौली जनपद के एक अन्‍य रिश्‍तेदार महाराज यादव उर्फ गोलू(20) भी था। जबकि ड्राइवर अशोक यादव(35) एम्‍बुलेंस संख्‍या(यूपी 32 एफएन 3212) चला रहा था। राजदेव के बेटे सुभाष ने बताया कि एम्‍बुलेंस में जगह नहीं होने के चलते वह भी अपने चाचा पंचम यादव के साथ लखनऊ आने के लिए बाइक से निकला था। मोहनलालगंज के फुलवरिया मोड़ के पास एक ड्राइवर बिना इंडिकेटर जलाए ट्रक संख्‍या(यूपी 70 एटी 8793) बैक कर रहा था। अंधेरा होने के चलते एम्‍बुलेंस पीछे आती ट्रक में घुस गई। घटना के बाद चालक ट्रक में फंसी एम्‍बुलेंस को घसीटते हुए तीन किलोमीटर दूर आता मिल के पास तक ले गया। इतनी दूर चलने के बाद भी जब एम्‍बुलेंस ट्रक से अलग नहीं हुई तो चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। घटना में राजदेव यादव, सुभाष, सुमन महाराज यादव व अशोक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर हालत में पुलिस ने सुमन को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। इंस्‍पेक्‍टर मोहनलालगंज ने बताया ट्रक खाली थी। चालक के खिलाफ सुभाष यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। जबकि खलासी पकड़ा गया है। समझा जा रहा हैं कि ट्रक चालक अगर तीन किलोमीटर तक गाड़ी नहीं दौड़ाता तो मरने वालों की संख्‍या कम होती।

बाइक एक्सिडेंट में दो छात्रों की गई जान, दो घायल

दूसरी ओर राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए दो बाइक एक्सिडेंट मे दो छात्रों की जान चली गई। दो अन्‍य युवक घायल होकर अस्‍पताल पहुंच गए। घायलों में एक की हालत गंभीर बनी है।

मडि़यांव के अल्‍लूनगर निवासी जितेन्‍द्र कुमार गौतम(24) कल रात बीकेटी के कुमरहवा निवासी अपने रिश्‍तेदार से मिलकर वापस लौट रहा था। तभी पहाड़पुर के पास उसकी पैशन बाइक की टक्‍कर दूसरी बाइक से गई। टक्‍कर इतनी जबरदस्‍त थी कि जितेन्‍द्र की मौके पर ही मौत हो गइ। जबकि दूसरा बाइकचालक भी घायल हो गया। मौके पर पहुंची स्‍थानीय पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। जितेन्‍द्र सिटी ग्रुप ऑफ यूनिवर्सिटी जानकीपुरम में एमए समाजशास्‍त्र द्वितीय वर्ष का छात्र था।

इसके साथ ही बीकेटी के कमलाबाग बठौली निवासी ओमप्रकाश शुक्‍ला का बेटा नरेन्‍द्र(16) सोमवार रात वहीं के छोटू रावत के साथ बाइक से पटाखा लेने नवी कोट जा रहा था। तभी किसी वाहन की चपेट में आने से नरेन्द्र की मौत हो गई। जबकि छोटू की हालत गंभीर बनी हुई हैं। नरेन्‍द्र इलाके के ही एक स्‍कूल में कक्षा नौ कि पढ़ाई कर रहा था।