हिलेरी के मुकाबले ट्रंप को ज्यादा ईमानदार मान रहे अमेरिकी, सर्वे में हुआ खुलासा

donald trump vs hilary clinton

आरयू वेब टीम।

अमेरिका के राष्‍ट्रपति चुनाव से पहले अब अमेरिकी डेमोक्रेटिक प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन से ज्‍यादा रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को ईमानदार मान रहे है। वाशिंगटन पोस्ट और एबीसी न्यूज ट्रेकिंग के हालिया सर्वे में यह बात साबित हुई है। ट्रंप ने ईमानदारी के मामले में हिलेरी के ऊपर बढ़त बना ली है। ज्‍यादातर लोग हिलेरी के विदेश मंत्री रहने के दौरान पर्सनल ईमेल आईडी इस्‍तेमाल करने को सही नहीं माना है। वाशिंगटन पोस्‍ट  के अनुसार 59 प्रतिशत लोग हिलेरी की इस बात से सहमत नहीं है।

समय से पहले ही पड़ गए दो करोड़ 80 लाख वोट

आठ नवंबर को अमेरिका मे होने वाले मतदान से पहले ही दो करोड़ 80 लाख मतदाताओं ने अपना राष्‍ट्रपति चुन लिया है। बता दे कि अमेरिका में समय पूर्व मतदान तेजी से पसंद किया जा रहा है। यही वजह हैं कि करीब तीन करोड़ मतदाता अब तक अपने मत का इस्‍तेमाल कर चुके है।

जीत के लिए दोनों प्रत्‍याशियों ने झोंकी ताकत 

मतदान के चंद दिनों पहले हिलेरी और ट्रंप ने अपनी पूरी ताकत चुनाव के प्रचार प्रसार में झोंक दी है। इसके अलावा दोनों ओर से एक दूसरे के ऊपर आरोपों के हमले भी तेज हो गए। क्लिंटन ने जहां फ्लोरिडा में ताबड़तोड़ तीन रैलियां की वहीं दूसरी तरफ पेन्‍सल्‍वानिया में मौजूद ट्रंप की अगले दो दिनों में तीन विशाल रैलियां आयोजित होंगी। बराक ओबामा ने हिलेरी के लिए ओहायो में भाषण देने के साथ ही उनका प्रचार भी किया।