अमीनाबाद के जाम से मिलेगी राहत, वार्डों का निरीक्षण कर सुरेश खन्‍ना ने दिया सड़क पर रेलिंग व CCTV कैमरे लगाने का निर्देश

अमीनाबाद का जाम
अफसरों को निर्देश देते सुरेश खन्‍ना साथ में मेयर व अन्‍य।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। पुराने लखनऊ की बेहद मशहूर मार्केट अमीनाबाद से गुजरना अधिकतर समय राहगीरों के लिए किसी जंग लड़ने से कम नहीं है, हालांकि अब इससे राहत मिलने की उम्‍मीद जागी है। कैबिनेट मंत्री व लखनऊ प्रभारी सुरेश कुमार खन्‍ना ने आज चार वार्डों का निरीक्षण कर सफाई व्‍यवस्‍था जानने के साथ ही अमीनाबाद में होने वाले सड़क जाम की समस्‍या को दूर करने के लिए गंभीरता दिखाई। जाम से मुक्ति के लिए कैबिनेट मंत्री ने सड़क पर रेलिंग लगाने व निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाना का नगर नगम के अफसरों को आज निर्देश दिया है। हालांकि अमीनाबाद में ठेले व पटरी वालों को नियंत्रित करना आसान काम नहीं है, पहले भी इस तरह के प्रयास हुए हैं, लेकिन नेतागिरी के चलते सफलता नहीं मिली।

आज मेयर, नगर आयुक्‍त व अन्‍य अफसरों के साथ अमीनाबाद का निरीक्षण करते हुए सुरेश खन्‍ना ने पाया कि यहां सड़क पर जाम लगा रहता है। जिसपर कैबिनेट मंत्री ने नगर आयुक्‍त इंद्रजीत सिंह व अन्‍य अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि अमीनाबाद क्षेत्र में सड़कों पर ठेले लगने के कारण रास्‍त ब्‍लॉक हो जाता है, इसका स्थाई निदान करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सड़कों पर ग्रिल तथा सीसीटीवी कैमरे लगवाने के साथ ही हर हाल में रास्‍त क्लियर कराया जाए। इसके लिए उन्होंने नगर निगम को एक्शन प्लान बनाने के साथ ही समय सीमा के अंदर उसे लागू करने का भी निर्देश दिया।

दर्शन व सफाई से निरीक्षण की शुरूआत

आज लखनऊ के वार्डों में सफाई का हाल जानने निकले सुरेश खन्‍ना ने सबसे पहले अलीगंज स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन कर मंदिर परिसर की सफाई की और पोछा लगाया। मंदिर से निकले सुरेश खन्‍ना ने वार्ड नंबर 94 विवेकानंद पुरी, वार्ड नंबर 68 राजेंद्र नगर गणेशगंज, वार्ड नंबर 55 रानी लक्ष्मीबाई वार्ड तथा वार्ड नंबर 96 गोलागंज वार्ड का निरीक्षण किया। हालांकि आज उन्‍हें पिछली बार की तरह गंदगी देखने को नहीं मिली। अधिकतर जगाहों पर सफाई के हालात पहले से बेहतर थे।

यह भी पढ़ें- वार्डों के औचक निरीक्षण में सुरेश खन्‍ना को मिली बजबजाती नाली व कूड़े का ढेर, नगर आयुक्‍त को दिए कार्रवाई के निर्देश

निरीक्षण के दौरान लखनऊ प्रभारी ने नगर आयुक्त को विवेकानंद वार्ड स्थित कूड़ाघर को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विवेकानंद वार्ड के डंपिंग स्टेशन को सीमित तथा सेटराइट करना जरूरी है, जिससे कि कूड़े के इकट्ठा होने से सड़क अवरुद्ध न हो।

गणेशगंज में मिलें नाले चोक

साथ ही कैबिनेट मंत्री ने राजेंद्र नगर गणेशगंज वार्ड के निरीक्षण के दौरान पाए गए चोक नालों की सिल्ट की सफाई के निर्देश दिए, जिससे सीवर का पानी सड़क पर न आये। वहीं रानी लक्ष्मीबाई वार्ड में झंडे वाले पार्क का गेट शीघ्र ठीक करने के भी निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान लखनऊ की महापौर सुषमा खरकवाल, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, रजनीश गुप्ता, पूर्व पार्षद सुनील शंखवार, गिरीश गुप्ता, सुनील मिश्रा तथा नगर निगम के अन्य अधिकारी अफसर मौजूद रहें।