आरयू वेब टीम।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज राज्यसभा के सांसद के रूप में शपथ ग्रहण की। उनके साथ ही स्मृति ईरानी ने भी शपथ ली। अमित शाह पहली बार राज्यसभा के सदस्य बने। राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने शाह और ईरानी को अपने कक्ष में शपथ दिलायी।
दोनों नेता इसी माह गुजरात से राज्यसभा चुनाव जीतकर संसद के ऊपरी सदन में शामिल हुए। वहीं स्मृति ईरानी ने भी संस्कृत में शपथ ली। गुजरात से अमित शाह पांच बार विधायक रह चुके हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के प्रभारी के रूप में एनडीए को 73 सीटें जितवाने में अमित शाह का बड़ा योगदान रहा है।
यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति चुनाव: मोदी के साथ अमित शाह ने दिल्ली में किया मतदान
शाह और ईरानी के शपथ ग्रहण के दौरान संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार, वित्त एवं रक्षा मंत्री अरुण जेटली और विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे।
बता दें कि 8 अगस्त को गुजरात राज्यसभा चुनाव के लिए वोट डाले गए थे। कुल 176 वोट किए गए थे, जिनमें से 2 वोट रद्द होने के बाद 174 की काउंटिंग की गई थी। अहमद पटेल ने 44 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की थी। वहीं अमित शाह को 46 वोट और स्मृति ईरानी को भी 46 वोट मिले थे। जबकि बलवंत सिंह राजपूत को 38 वोट मिले थे।
यह भी पढ़ें- लखनऊ पहुंचे अमित शाह ने कहा भाजपा को अपराजेय बनाना है लक्ष्य