आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। देश के 14 वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज सुबह से ही मतदाताओं में जोश देखने को मिला। मतदान शुरू होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन पहुंच कर मतदान किया। मोदी मतदान शुरू होने से कुछ मिनट पहले ही संसद पहुंच गए थे। इस दौरान उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि वह स्कूल भी समय से पहुंच जाते थे।
इसके साथ ही संसद परिसर में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी रामनाथ कोविंद के पक्ष में मतदान किया। गुजरात से विधायक होने के बाद भी उन्होंने आयोग से अपने लिए दिल्ली में मतदान के लिए आग्रह किया था, जिस पर उन्हें मंजूरी मिल गई। सांसद विघायक समेत कई केंद्रीय मंत्री भी संसद परिसर में लाइन में नजर आए।
यह भी पढ़ें- NDA ने राष्ट्रपति पद के लिए बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद का नाम किया घोषित
बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव मुख्यता: एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और यूपीए की उम्मीदवार मीरा कुमार के बीच है। आज संसद भवन और राज्य विधानसभाओं में सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। सुबह मतदान केंद्र पर पीएम मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री वैंकया नायडु के साथ ही अन्य दिग्गजों ने मतदान किया।
यह भी पढ़ें- विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनी मीरा कुमार
विपक्ष में बरकरार रहा मतभेद
पहले कि तरह राष्ट्रपति चुनाव के दौरान भी विपक्षी पार्टी के बीच मतभेद देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर बिहार में महागठबंधन में साथ जेडीयू और आरजेडी ने अलग-अलग उम्मीदवारों को वोट करने का फैसला किया। तो वहीं दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस की त्रिपुरा इकाई में फूट पड़ गई है और पार्टी विधायकों ने राजग उम्मीदवार को मत देने का ऐलान किया है। ममता ने इस आशंका के बाद कि कुछ सांसद भी क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं। इससे निपटने के लिए उन्होंने संसद सत्र होने के बावजूद अपने सांसदों को कोलकाता में ही मतदान करने के लिए कहा है।
वहीं वोटों की गिनती के लिए विभिन्न राज्यों से सभी बैलेट बॉक्स 20 जुलाई को दिल्ली लाए जाएंगे, जिसके बाद उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- मायावती ने कहा राष्ट्रपति पद के लिए दलित कोविंद को बसपा देगी समर्थन, मगर…