आरयू वेब टीम। राजद नेता व बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर रिश्वत देकर काम कराने का आरोप लगाया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि अमित शाह रिश्वत ले-देकर बिहार में काम कराते थे। साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें सुशील मोदी परोक्ष रूप से कहते नजर आ रहे हैं कि शाह जब व्यापार करते थे तब उन्हें बिहार में अपने काम कराने के लिए रिश्वत का सहारा लेना पड़ा था।
तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, “सुशील मोदी का अमित शाह जी के बारे में सनसनीखेज खुलासा। कहा, अमित जी रिश्वत ले-देकर वर्षों पहले बिहार में काम कराते थे। रिश्वत लेना-देना दोनों अपराध है लेकिन सुशील मोदी सीएम नीतीश कुमार के इशारे पर खुलेआम अपने अध्यक्ष की चाणक्य खूबियों का बखान कर अच्छे से उनकी मानहानि कर रहे हैं।”
बता दें कि तेजस्वी यादव ने जो सुशील मोदी का वीडियो ट्वीट किया वह 16 नवंबर का है। उसमें सुशील मोदी एक कार्यक्रम को संबोधित करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में सुशील मोदी कहते हैं, ‘…मैंने अमित शाह जी से पूछा आप पहली बार बिहार कब आए थे। राष्ट्रीय अध्यक्ष बने तो चुनाव प्रचार में आए थे।
यह भी पढ़ें- तेजस्वी का संगीन आरोप, भाजपा की IT सेल की तरह काम कर रही CBI, ED और आयकर विभाग
तो उन्होंने बताया कि 20-25 साल पहले वो पाइप का बिजनेस करते थे और यहां पर उन्होंने एक विभाग में पाइप सप्लाई किए थे उसके बकाया का भुगतान नहीं मिल रहा था।’ आगे सुशील मोदी ने कहा, ‘मैंने और पूछा कि आपका काम हो गया..उन्होंने कहा, काम हो गया। मैंने कहा कैसे हुआ तो उन्होंने कहा कि बताने की जरूरत नहीं है, कांग्रेसियों की जो संस्कृति है उसी का सहारा मुझे लेना पड़ा तो भुगतान मिला। वो कांग्रेस की संस्कृति थी और आज नरेंद्र मोदी-अमित शाह की जोड़ी है। जहां भी हमारी सरकारें हैं कोई हमपर उंगली नहीं उठा सकता।
सुशील मोदी का अमित शाह जी के बारे में सनसनीखेज खुलासा। कहा, अमित जी रिश्वत ले-देकर वर्षों पहले बिहार में काम कराते थे.
रिश्वत लेना-देना दोनों अपराध है लेकिन सुशील मोदी CM नीतीश कुमार के इशारे पर खुलेआम अपने अध्यक्ष की चाणक्य खूबियों का बखान कर अच्छे से उनकी मानहानि कर रहे है. pic.twitter.com/Z7PPQWu5DY
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 22, 2019