CBI ने लालू के 12 ठिकानों पर की कार्रवाई, पत्‍नी बेटे भी आए जद में

लालू प्रसाद यादव

आरयू वेब टीम।

विरोधियों पर अपने अनोखे तरीके से हमला बोलने के लिए पहचाने जाने वाले राष्‍ट्रीय जनता दल अध्‍यक्ष लालू यादव पर सीबीआई का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। जमीन घोटाले के मामले में सीबीआई की टीम ने आज सुबह पटना में लालू यादव के घर के साथ ही दिल्ली, रांची, पुरी, गुड़गांव समेत उनके 12 ठिकानों पर छापेमारी की है।

यह भी पढ़े- NDTV के प्रणय राय व उनकी पत्‍नी के ठिकानों पर CBI की रेड, सोशल मीडिया पर आरोपों की बाढ़

साथ ही सीबीआई ने लालू समेत उनकी पत्‍नी, बेटे तेजस्‍वी यादव के अलावा आईआरसीटीसी के तत्‍कालीन एमडी व दो प्राइवेट कंपनियों के डॉयरेक्‍टर के विरूद्ध भी केस दर्ज किया है। सीबीआई ने लालू समेत उनकी पत्‍नी राबड़ी देवी व बेटों से भी पूछताछ की। वहीं आरजेडी प्रवक्‍ता मनोज झा ने मीडिया से कहा कि आज लोकतंत्र का सबसे काला दिन है। हम इसके आगे झुकने वालों में से नहीं है। हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। उन्‍होंने यह भी आरोप लगया कि यह सब विपक्ष को साधने के लिए हो रहा है।

यह भी पढ़े- अब दिल्‍ली के डिप्‍टी सीएम सिसोदिया के घर पहुंची CBI, आप ने लगाए गंभीर आरोप

सीबीआई ने लालू यादव के खिलाफ बतौर रेल मंत्री टेंडर में हेराफेरी के आरोप में मामला दर्ज किया है। लालू पर आरोप है कि 2006 में उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए नियमों की अंदेखी करते हुए बीएनआर ग्रुप के होटलों के रख रखाव का जिम्‍मा एक प्राइवेट फर्म को दे दिया और बदले में जमीन ली। इस मामले में तत्कालीन आईआरसीटीसी के पूर्व एमडी और प्राइवेट कंपनी के दो डॉयरेक्टर्स के घर भी सीबीआई द्वारा तलाशी ली गई।

यह भी पढ़े- मायावती का हमला, कहा बीजेपी चाहती है NDTV भी उसके आगे टेक दे घुटने

बता दें कि यह मामला 2006 जब लालू रेल मंत्री थे। सीबीआई को लगता है कि निजी कंपनी ने टेंडर के बदले लालू को फायदा पहुंचाया है। कंपनी ने टेंडर के एवज में लालू को बड़ी जमीन दी है। उस जमीन पर पटना में एक मॉल का निर्माण किया गया है।

साथ ही यह भी आरोप है कि पटना में बने मॉल में पर्यावरण नियमों की अनदेखी भी हुई है। इस मॉल को बनाने में पर्यावरण क्लीयरेंस नहीं लिया गया। यह बात बिहार सरकार ने पटना हाइकोर्ट में दिए गए हलफनामे में कही है। इसके अलावा सरकार ने भी माना है कि मॉल बनाने में नियमों को नजर अंदाज किया गया है।

यह भी पढ़े- IAS अनुराग के मौत की गुत्‍थी सुलझाने लखनऊ पहुंची CBI टीम ने शुरू की जांच

सीबीआई की कार्रवाई पर आरजेडी ने तीखा बयान दिया है। आरजेडी के वरिष्‍ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा, ‘ये लालू जी पर होना ही था। उन्‍होने यह भी बताया कि पार्टी के स्थापना दिवस पर लालू जी ने कहा था कि अगर जेल चला गया तो क्या होगा। साथ ही लालू ने यह भी आरोप लगाया था कि सीबीआई और आयकर विभाग का इसी ढंग से इस्तेमाल हो रहा है। इससे लालू यादव इससे और मजबूत होंगे। खत्‍म नहीं होंगे।

यह भी पढ़े- नौ हजार करोड़ लेकर भागे माल्‍या को लाने लंदन पहुंची CBI की स्‍पेशल टीम