आरयू ब्यूरो,लखनऊ/कुशीनगर। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को सत्तारूढ़ भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार ने न केवल प्रदेश को बर्बाद किया है, बल्कि किसानों को भी कुचला है और महंगाई बढ़ाई है। वहीं अमित शाह के जैम वाले बयान पर चुटकी लेते हुए अखिलेश ने कहा कि ‘भाजपा ने ‘जैम’ भेजा तो हम उनके लिए ‘बटर’ भेज रहे हैं।’
समाजवादी विजय यात्रा निकालने रविवार को कुशीनगर पहुंचे अखिलेश ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यदि सपा सत्ता में आई तो गरीबों को लगातार खाना दिया जाएगा। वहीं शाह के ‘जैम’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ‘इधर-उधर के जैम मत ढूंढिए, जैम अकेले अच्छा नहीं लगता है। सब लोगों ने सुबह नाश्ता किया होगा और बिना बटर के आप भी नहीं चलोगे और ये भाजपा वाले नहीं जानते कि डायबिटीज में जैम नहीं खाया जाता है।’ ‘बिना बटर के कुछ नहीं हो सकता, बटर का मतलब अगली बार बताएंगे, लेकिन इतना जान लीजिए कि उन्होंने जैम भेजा है तो हम उनके लिए ‘बटर’ भेज रहे हैं।
एक सवाल के जवाब में सपा मुखिया ने कहा कि सपा जीत की संभावना वाली महिलाओं को टिकट देगी, कांग्रेस हार की संभावना वाली महिलाओं को टिकट दे रही है। ”मुझे इस बात की खुशी है कि कुशीनगर में कई बार आने का मौका मिला है। जब कभी कुशीनगर में आए और कार्यक्रम हुए तो सपा के पक्ष में बहुमत की सरकार बनने का कार्य हुआ, इसलिए सबसे पहले भगवान बुद्ध की धरती को प्रणाम करता हूं।”
यह भी पढ़ें- अखिलेश ने भाजपा से पूछा, नोटबंदी से जनता का क्या हुआ फायदा, समाजवादी परफ्यूम भी किया लांच
इस दौरान मुख्यमंत्री पर तंज करते हुए कहा, ”हम पिछड़े होते हुए भी सोच से आगे हैं, लेकिन वह सोच और काम दोनों में पिछड़े हैं, इसलिए परिवर्तन होना तय है।” तीनों नए कृषि कानूनों को काला कानून बताते हुए अखिलेश ने इसे वापस लाने की सरकार से मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार से पूरे देश के किसान नाराज हैं और लगातार आंदोलन कर रहे हैं, किसान को अगर बाजार पर छोड़ दिया जाएगा तो किसान खुशहाल नहीं होंगे।
आजम खान को लेकर किए गए एक सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी नेता आजम खान के खिलाफ दर्ज सभी मामले गलत हैं। ”आजम खान के साथ अन्याय हो रहा है और यह भाजपा की सरकार कर रही है।
वहीं कुशीनगर में आज अखिलेश की ओर से निकाली गयी समाजवादी विजय यात्रा में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। अपने नेता को सामने पाकर सपा के नेता व कार्यकर्ताओं में भी जबरदस्त जोश दिखा। हर कोई अखिलेश के जोशीले नारे व फूल-मालाओं से स्वागत करने को उत्साहित नजर आया।