आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। कल अमेठी दौरे के दौरान अमित शाह के दिए बयान पर आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने मोदी सरकार के साथ ही योगी सरकार पर भी निशाना साधा है। मायावती ने अपने एक बयान में कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह देश की जनता के सामने इस कड़वे सच को स्वीकारा है कि प्रधानमंत्री बोलने वाले प्रधानमंत्री है, जबकि विपक्षी पार्टियों के साथ ही जनता की भी यही शिकायत है कि देश को बोलने वाला नहीं बल्कि काम करके दिखाने वाले प्रधानमंत्री की देश को सख्त जरूरत है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि काम करने वाले प्रधानमंत्री जनता को जानलेवा महंगाई, बढ़ती हुई बेरोजगारी, गरीबी, बद्तर शिक्षा व स्वास्थ्य के साथ-साथ कानून-व्यवस्था के मामले में अराजकता से आजादी दिला सकता है।
यह भी पढ़ें- बीजेपी की सरकारें ताकत का गलत इस्तेमाल कर दर्ज करा रही मुकदमा: मायावती
वहीं बसपा अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इतिहास में यह पहला मौका है जब देश का प्रधानमंत्री सिर्फ एकतरफा तौर पर अपनी बात कहने में विश्वास रखता है और उसके लिये सरकारी माध्यमों व संसाधनों का इस्तेमाल करना पसंद करता है। इसके अलावा सरकारी शक्ति का दुरुपयोग करके विपक्ष की बातों के साथ-साथ स्वतंत्र व निष्पक्षता को हर प्रकार से दबाने का प्रयास करता है।
यह भी पढ़ें- अमेठी पहुंचे अमित शाह का राहुल गांधी पर हमला, जनता मांग रही तीन पीढि़यों का हिसाब
बताते चलें अपने अमेठी दौर के दौरान जनता को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा था। इसी दौरान मनमोहन सिंह का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था कि भाजपा ने देश को बोलने वाला प्रधानमंत्री दिया।
मोदी की तर्ज पर चल रही योगी सरकार
मायावती ने प्रदेश सरकार को भी निशाने पर लेते हुए अपने बयान में कहा कि मोदी सरकार के पैटर्न पर ही योगी सरकार भी चल रही है, जिसकी कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है। खासकर अपराध-नियंत्रण व कानून-व्यवस्था के मामले में तो स्थिति लगातार बदतर होती जा रही है क्योंकि खुद सत्ताधारी पार्टी के लोग अपराध में लिप्त पाए जा रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री स्तर पर समीक्षा भी बेमायने होकर रह गई लगती है क्योंकि जनता को इससे कोई भी राहत नहीं मिल रही है।
यह भी पढ़ें- मायावती का बड़ा फैसला, लखनऊ विधानसभा की पांच सीटो के उम्मीदवार बसपा से निष्कासित