डॉ आंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी को लेकर विपक्ष का प्रदर्शन, रखी माफी मांगने की मांग

आरयू वेब टीम। राज्यसभा में डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर विवाद ने तूल पकड़ लिया है। इस मुद्दे को लेकर बुधवार को विपक्ष ने सदन के अंदर व बाहर जमकर प्रदर्शन व अमित शाह माफी मांगों के नारे लगाए। साथ ही विपक्षी सांसदों का आरोप है कि केंद्रीय गृह मंत्री ने मंगलवार को अपने भाषण में डॉ. बीआर आंबेडकर का अपमान किया है। जबकि कांग्रेस ने कहा कि अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए और बयान पर माफी मांगना चाहिए।

कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, अमित शाह ने आंबेडकर का अपमान किया है। हम उनके इस्तीफा की मांग करते हैं। शाह को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। खड़गे ने कहा, जब अमित शाह बाबा साहेब के बारे में बोल रहे थे तो उन्होंने कहा कि जितनी बार आप आंबेडकर का नाम लेते हो उतनी बार भगवान का नाम लेते तो सात बार स्वर्ग जाते. यानि बाबा साहेब का नाम लेना गुनाह है। उस वक्त मैंने हाथ उठाया और उन्हें बोलने से रोकने की कोशिश की, लेकिन मुझे मौका नहीं मिला। बाबा साहेब आंबेडकर के बनाए संविधान पर चर्चा चल रही थी, इसलिए हम चुप रहे।

वहीं आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के प्रमुख और लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा, गृह मंत्री अमित शाह का बयान परम पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के ऐतिहासिक योगदान और सामाजिक न्याय के लिए उनके संघर्ष का अपमान है। बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी नाम लेना कोई ‘फैशन’ नहीं, बल्कि समानता, स्वतंत्रता और सामाजिक परिवर्तन की उस क्रांति का प्रतीक है, जिसने करोड़ों दबे-कुचले लोगों को न्याय और अधिकार दिलाए.।

चंद्रशेखर ने कहा, आंबेडकर को भगवान के नाम से तुलना करना उनकी विचारधारा की गहराई और संविधान निर्माण में उनके योगदान को कमतर आंकने का प्रयास है। यह ना केवल असंवेदनशीलता, बल्कि सामाजिक एकता और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अनादर का परिचायक है। ये अक्षम्य है, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी को मानने वाले इस अपमान का बदला जरूर लेंगे, मेरी बात को याद रखना।

बता दें कि संसद में शीतकालीन सत्र चल रहा है। मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में  संविधान पर चर्चा में हिस्सा में लिया और विपक्ष को जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने डॉ. भीमराव आंबेडकर पर बयान दिया। शाह ने कहा, अभी एक फैशन हो गया है। आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। अच्छी बात है। हमें तो आनंद है कि आंबेडकर का नाम लेते हैं। आंबेडकर का नाम अभी 100 बार ज्यादा लो, लेकिन आंबेडकर जी के प्रति आपका भाव क्या है? ये मैं बताना चाहता हूं।

यह भी पढ़ें- राहुल को संभल जाने से रोकने पर बोले खड़गे, ‘BJP-RSS अपने विभाजनकारी एजेंडे से संविधान की धज्जियां उड़ाने में व्यस्त

आंबेडकर जी को देश की पहली कैबिनेट से इस्तीफा क्यों देना पड़ा। आंबेडकर जी ने कई बार कहा कि अनुसूचित जातियों और जनजातियों से हुए व्यवहार से मैं असंतुष्ट हूं। सरकार की विदेश नीति से मैं असहमत हूं। आर्टिकल 370 से मैं अहसमत हूं, इसलिए वो कैबिनेट छोड़े थे। उन्हें आश्वासन दिया गया, लेकिन वो पूरा नहीं किया गया। लगातार दरकिनार किए जाने से उन्होंने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का प्रधानमंत्री मोदी पर हमला, ‘संविधान उन्हें खाली लगता है क्योंकि…