अमित शाह ने वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, जानें वैष्णो देवी जानें वालों को क्‍या होगा फायदा

वंदे भारत एक्सप्रेस

आरयू वेब टीम, नई दिल्‍ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को वैष्णो देवी कटरा के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस दौरान अमित शाह के साथ रेल मंत्री पीयूष गोयल और कई मंत्रियों के साथ ट्रेन पर मौजूद रहे। हालांकि, वंदे भारत एक्सप्रेस की रेगुलर सेवा पांच अक्टूबर से शुरू होगी। इसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है।

वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि रेल मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में काम कर रहे पूरे रेल विभाग के सभी लोगों को हृदय से बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं कि आपने जम्मू-कश्मीर को आज नवरात्रि के शुभ अवसर पर एक बहुत बड़ा तोहफा दिया है।

यह भी पढ़ें- ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ का निरीक्षण कर PM मोदी ने हरी झंडी दिखा किया रवाना, जानें इसकी खास बातें

गृह मंत्री ने आगे कहा कि 2014 में जबसे नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, तबसे सभी यात्रा स्थानों तक सभी यात्री सुगमता और सरलता से पहुंच सके, इसके लिए सरकार ने बहुत से कदम उठाए हैं। आज हाई स्पीड वंदे भारत रेलगाड़ी माता वैष्णो देवी के दरबार में जाएगी। इससे एक नई शुरुआत वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए होने जा रही है।

17 फरवरी को वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली से वाराणसी के लिए शुरू की गई। प्रधानमंत्री मोदी ने रेल विभाग के सामने एक कल्पना रखी की धीरे-धीरे हाई स्पीड ट्रेन का भारत में एक जाल बिछाया जाए।

यह भी पढ़ें- लॉन्‍च के दूसरे दिन ही ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ में आयी खराबी

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस ट्रेन में 16 डिब्बे हैं, जिसमें 14 चेयर कार और दो एग्जीक्यूटिव क्लास के हैं। हर चेयर कार कोच में 78 कुर्सियां हैं। ट्रेन में 1100 यात्री सवार हो सकते हैं, जिसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है और पांच अक्टूबर से यह ट्रेन रोजाना दिल्ली से कटरा और कटरा से नई दिल्ली के लिए दौड़ेगी। वंदे भारत आठ घंटे में माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं को दिल्ली से कटरा लेकर पहुंच जाएगी।

दूसरी ट्रेनों में नई दिल्ली से कटरा तक का सफर 12 घंटे में तय किया जाता है। वंदे भारत ट्रेन में दिल्ली से कटरा के लिए चेयरकार क्लास में 1630 रुपये, जबकि एग्जीक्यूटिव चेयर कार में 3015 रुपये होगा।

यह भी पढ़ें- मिर्जापुर: नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, चालक ने सूझबूझ से बचाया बड़ा हादसा