आरयू ब्यूरो, लखनऊ। परीक्षा को लेकर विवाद और सिपाही भर्ती परीक्षा रद किए जाने के मामले को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। इस बीच रविवार को आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आरओ-एआरओ व सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में योगी सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री की भूमिका की जांच की मांग की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे अपने पत्र में अमिताभ ठाकुर ने कहा कि पिछले सात वर्षों में 69000 शिक्षक भर्ती, यूपीएसआई भर्ती, लेखपाल भर्ती सहित तमाम परीक्षाओं में पेपर लीक के तथ्य सामने आए। इन सभी भर्तियों में प्रदेश सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री का नाम बार-बार आया किंतु उनसे अब तक प्राथमिक पूछताछ तक नहीं हुई।
यह भी पढ़ें- प्रियंका ने पेपर लीक की CBI जांच व परीक्षा फॉर्म फ्री किए जाने सहित अभ्यर्थियों के लिए भाजपा सरकार के सामने रखीं कई मांगें
इसके विपरीत उनके लोगों द्वारा आरोप लगाने वालों के खिलाफ विभिन्न थानों में एफआइआर अवश्य दर्ज कर दिए गए। अमिताभ ठाकुर ने इन परीक्षाओं की शुचिता पर लोगों का विश्वास बनाए रखने के लिए उक्त मंत्री से भी विधिवत पूछताछ किए जाने की मांग की है।