राज्यसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग के विशेष पेन से देना होगा वोट

विधान परिषद चुनाव

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राज्यसभा चुनाव को लेकर विधानभवन के तिलक हॉल में तीन मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें मतदाता करने के लिए निर्वाचन आयोग के विशेष पेन का ही इस्तेमाल करना होगा। राज्यसभा चुनाव में 399 मतदाता हैं, जिनमें से तीन मतदाता फिलहाल जेल में बंद हैं। ऐसे में 396 मतदाता वोट करेंगे। जोकि सुबह नौ से शाम चार बजे तक मतदान होगा। प्रत्येक बूथ के लिए मतदान टीम के साथ भाजपा और सपा के पोलिंग एजेंट भी मौजूद रहेंगे।

इस संबंध में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने रविवार को विधानभवन पहुंचकर मतदान की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मतदान के दौरान आचार संहिता का पालन कराने और शांति व्यवस्था के लिए पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्वाचन विभाग के अधिकारी ने बताया कि मतपत्र पर 11 प्रत्याशियों के नाम होंगे। मतदाता को निर्वाचन आयोग के विशेष पेन से प्रत्याशी के नाम के आगे संख्या लिखनी होगी।

यह भी पढ़ें- यूपी में 13 MLC सीटों पर चुनाव की तारीख घोषित, 11 मार्च तक नामांकन

उदाहरण के तौर पर यदि भाजपा के किसी विधायक को पार्टी प्रत्याशी सुधांशु त्रिवेदी को मत करना है तो उनके नाम के आगे पैन से एक लिखना होगा। किसी विधायक को सुधांश त्रिवेदी को प्रथम और संजय सेठ को द्वितीय वरीयता में मत देना है तो त्रिवेदी के नाम के आगे एक और संजय सेठ के नाम के आगे दो लिखना होगा। सभी विधायकों को निर्वाचन विभाग के विशेष पेन से ही मतदान करना होगा। यदि किसी मतदाता ने अपने पेन से संख्या लिखी तो मत खारिज हो जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोग की ओर से मतदान के लिए विशेष पेन बनाए गए हैं। इसकी स्याही और प्वाइंट का आकार आम पेन से भिन्न है।

यह भी पढ़ें- यूपी निर्वाचन आयुक्‍त बोले, आरक्षण की अंतिम सूचना मिलते ही जारी होगी निकाय चुनाव की अधिसूचना