आरयू वेब टीम। भारत विकसित होने के लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ा रहा है। भारत अपने अमृत काल के प्रारंभ में है। 1300 रेलवे स्टेशनों में से 508 अमृत भारत स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा। जिसपर 25 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा। पूरी दुनिया भारत को देख रही है। भारत की वैश्विक स्तर पर साख भी बढ़ी है। भारत के प्रति दुनिया का रवैया बदला है।
उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के 508 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने वाली योजना ‘अमृत भारत स्टेशन’ का शुभारंभ कर कही। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की नींव रखी। मोदी सरकार का दावा है कि इस योजना के तहत पहले चरण में 508 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा साथ ही देशभर में कुल 1309 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा।
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि, ‘दुनिया में साउथ अफ्रीका, यूक्रेन, स्वीडन और यूनाइटेड किंगडम जैसे देशों में जितना रेल नेटवर्क है, भारत पिछले नौ साल में उतने रेल ट्रैक बनाए हैं। देश का लक्ष्य है सुलभ और सुखद यात्रा का है। पीएम ने कहा कि प्लेटफॉर्म पर बैठने के लिए अच्छे वेटिंग रूम बनाए जा रहे हैं। वहीं हजारों स्टेशन पर मुफ्त इंटरनेट दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- बोले प्रधानमंत्री मोदी, अमृतकाल का पहला बजट विकसित भारत के विराट संकल्प की मजबूत नींव का करेगा निर्माण
मोदी ने आगे कहा कि ’30 सालों में पहली बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनी’। दुनियाभर में भारत की साख बढ़ी है। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की सराहना करते हुए कहा कि मैं अमृतकाल के प्रारंभ में इस ऐतिहासिक काम के लिए रेल मंत्रालय की सराहना करता हूं। साथ ही उन्होंने देशवासियों को बधाई भी दी।
पीएम ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की साख बढ़ी है। भारत के प्रति दुनिया का रवैया बदला है। उन्होंने इसकी दो वजहें बताई जिसमें पहली ये कि भारत के लोगों ने तीन दशक बाद पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई। ‘हमारे शहरों की पहचान भी शहर के रेलवे स्टेशन से जुड़ी होती है। देशी विदेशी कोई भी पर्यटक इन स्टेशन पर पहुंचेगा तो आपके शहर की पहली तस्वीर अच्छी बनेगी।