आरयू वेब टीम। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के बाद देश के प्रमुख दूध विक्रेता कंपनी अमूल ने दूध की कीमतों में वृद्धि कर दी है। इसकी घोषणा एक जून के मतदान समाप्त होने के ठीक बाद यानि दो जून को की गयी थी। और आज से बढ़ी कीमतें लागू भी कर दी गई है। बढ़ती महंगाई का असर सीधा आम लोगों के जेब पर पड़ेगा। गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ ने दूध की कीमतों में प्रति लीटर तक दो रुपए का इजाफा किया है।
गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने अपना तर्क देते हुए कहा है कि, संचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि के कारण अमूल दूध की कीमतें बढ़ी हैं। इससे देशभर के सभी बाजारों में अमूल दूध पाउच की कीमत दो रुपए प्रति लीटर बढ़ जाएगी।
इससे पहले जीसीएमएमएफ ने दूध की कीमत फरवरी 2023 में बढ़ाई थी। अमूल दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग करने वाली कंपनी जीसीएमएमएफ के एमडी जयेन मेहता ने कहा कि, किसानों को उत्पादन की बढ़ी हुई लागत की भरपाई के लिए बढ़ोतरी जरूरी है।
यह भी पढ़ें- वित्त वर्ष के पहले ही दिन अमूल ने ग्राहकों को दिया झटका, दूध के दाम में फिर की बढ़ोतरी
जीसीएमएमएफ ने अपने बयान में बताया कि, “प्रति लीटर दो रुपये की वृद्धि एमआरपी में तीन-चार प्रतिशत की वृद्धि है, जो औसत खाद्य मुद्रास्फीति से काफी कम है। अमूल ने प्रमुख बाजारों में ताजा थैली वाला दूध की कीमतों में फरवरी 2023 से कोई वृद्धि नहीं की है।”
जीसीएमएमएफ की मानें तो, अमूल अपनी तय नीति के मुताबिक, दूध और दूध उत्पादों के लिए उपभोक्ताओं द्वारा भुगतान किए गए प्रत्येक रुपये का लगभग 80 पैसा दूध उत्पादकों को देता है। जीसीएमएमएफ ने कहा कि, “मूल्य संशोधन से हमारे दूध उत्पादकों के लिए लाभकारी दूध की कीमतें बनाए रखने और उन्हें उच्च दूध उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें- अमूल ने फिर बढ़ाए दूध के दाम, अब किया प्रति लीटर तीन रुपये महंगा
गौरतलब है कि, लेटेस्ट इजाफे के मुताबिक, 500 मिलीलीटर अमूल भैंस के दूध, 500 मिलीलीटर अमूल गोल्ड दूध, और 500 मिलीलीटर अमूल शक्ति दूध जैसे वेरिएंट के लिए संशोधित दूध की कीमतें क्रमशः 36 रुपए, 33 रुपए और रुपए हैं।