आरयू वेब टीम। देश में अग्निवीरों को नौकरी देने वाली अग्निपथ स्कीम को लेकर चल रही हिंसा व युवाओं के विरोध पर महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने दुख जताते हुए भविष्य में तैयार होने वाले अग्निवीरों को नौकरी देने की घोषणा की है। बीते कल यानी रविवार को सेना के तीनों अंगों के शीर्ष अधिकारियों ने एक प्रेसवार्ता में भी इस बात का जिक्र किया था कि कुछ उद्योगपतियों ने अग्निवीरों को नौकरी देने का भरोसा दिलाया है। अब इस कड़ी में आनंद महिंद्रा का नाम सामने आ गया है। वहीं इससे पहले कल ही भाजपा के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय ने भी अग्निवीरों को भाजपा कार्यालय की सुरक्षा में लगाने की बात मीडिया के सामने कही थी, हालांकि उनके इस विवादित बयान पर बड़े पैमाने पर विरोध हो रहा है।
यह भी पढ़ें- #Agniveer: विजयवर्गीय के बयान पर विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरा, वरुण गांधी ने भी सैनिकों को चौकीदार की नौकरी देने का लगाया आरोप
आनंद महिंद्रा ने सोमवार को ट्वीट कर कहा है कि चार साल अग्निवीरों के तौर पर काम करने के बाद वो ऐसे युवाओं को महिंद्रा समूह में नौकरी देंगे। अपने ट्वीट में आनंद महिंद्रा ने कहा है कि अग्निवीर स्कीम के तहत ट्रेंड युवाओं को महिंद्रा ग्रुप में नौकरी देंगे। साथ ही कहा कि “अग्निपथ कार्यक्रम को लेकर हुई हिंसा से दुखी हूं।
आगे कहा कि जब पिछले साल इस स्कीम पर विचार किया गया था, तो मैंने कहा था और मैं दोहराता हूं कि अग्निवीरों द्वारा हासिल किया गया अनुशासन और कौशल उन्हें प्रमुख रूप से रोजगार योग्य बना देगा। महिंद्रा ग्रुप ऐसे प्रशिक्षित, सक्षम युवाओं की भर्ती के अवसर का स्वागत करता है।”
यह भी पढ़ें- अग्निपथ योजनाः IAF ने जारी की सुविधाओं की लिस्ट, अग्निवीर की मौत पर परिवार को मिलेंगे एक करोड़ रुपए
बता दें कि केंद्र सरकार ने 14 जून को अग्निवीर स्कीम का ऐलान किया था जिसके तहत सेना में रिक्रूटमेंट किया जाएगा, हालांकि इस स्कीम के बाद से ही सेना में भर्ती का सपना देख रहे युवाओं का आक्रोश भड़का हुआ है और उन्होंने देश में जगह-जगह प्रदर्शन किए हैं। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारी छात्रों ने देश के कुछ राज्यों में ट्रेनों में आगजनी की और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।