आरयू वेब टीम। सौ करोड़ रुपये की वसूली के आरोप से घिरे महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को सोमवार को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पिछले दिनों की गई गिरफ्तारी के बाद से ही ईडी लगातार देशमुख से पूछताछ कर रही थी। अनिल देशमुख को आज कोर्ट में पेश किया गया था, जहां अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हालांकि ईडी उनकी और हिरासत चाहती थी।
इससे पहले ईडी ने देशमुख को करीब 12 घंटों की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था जिसके बाद कोर्ट ने देशमुख को ईडी की हिरासत में भेज दिया था। वैसे राज्य के पूर्व गृह मंत्री की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र में राजनीति एक बार फिर से गरमा गई है।
यह भी पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए अनिल देशमुख, ED कस्टडी की मांग खारिज
बताया जा रहा है कि, मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को गिरफ्तार किया गया है। धन शोधन का यह मामला महाराष्ट्र पुलिस प्रतिष्ठान में कथित वसूली गिरोह से जुड़ा है। दरअसल देशमुख मामले में ईडी द्वारा जारी किए गए कम से कम पांच सम्मनों पर पेश नहीं हुए थे, लेकिन उच्च न्यायालय के गत सप्ताह इन सम्मनों को रद्द करने से इनकार करने के बाद वह एजेंसी के समक्ष पेश हुए थे।
बता दें कि, मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की जांच के घिरे में आए पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सौ करोड़ रुपये की वसूली मामले में ईडी उनके खिलाफ मामला दर्ज कर केस की जांच कर रही है। इस कड़ी में उनके कई ठिकानों पर एजेंसी छापेमारी भी कर चुकी है।