आरयू संवाददाता,
लखनऊ। महानगर कोतवाली से कुछ दूरी पर स्थित गोल चौराहे के पास आज दोपहर बेकाबू होई फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। वही गाड़ी के बेकाबू होने की वजह ब्रेक फेल होना कहा जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर में महानगर इलाके में स्थित ज्वेल पैलेस में आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी (यूपी 32 एएन 4232) घटनास्थल पर जा रही थी, तभी गोल चौराहे के पास एकाएक चालक ने गाड़ी से अपना नियंत्रण हो दिया। जिसके बाद बेकाबू हुई गाड़ी ने कार, ई-रिक्शा समेत कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया।
हमेशा व्यस्थ रहने वाले चौराहे के समीप घटना होते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गयी, लोग एक दूसरे पर गिरते-पड़ते भागने लगे, हालांकि कुछ ही देर में किसी तरह से गाड़ी के रूकने पर लोगों ने राहत की सांस।
यह भी पढ़ें- गलत दिशा से जा रही बस ने आगरा एक्सप्रेस-वे पर वैन को मारी टक्कर, किशोर समेत तीन की मौत
वहीं दुर्घटना में घायल राहगीरों को लोगों ने पुलिस की सहायता से पास के निजी अस्पताल और सिविल पहुंचाया। इंस्पेक्टर महानगर ने कहा कि घटना में घायल लोगों की हालत खतरे से बाहर है, वहीं घायलों ने किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई करने से इंकार किया है। दूसरी ओर एसपीटीजी ने बताया कि आग बुझाने जा रही फायर ब्रिगेड की गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया था। जिसके चलते घटना हो गयी।
गनीतम थी कि नहीं था बुध
वहीं घटना के बाद लोग ये सोच कर ही सिहर गए कि ये हादसा कल नहीं हुआ अन्यथा कई लोगों की जानें चली जाती। बताते चले कि हर बुधवार को गोल चौराहे के आसपास बुध बाजार लगता है। इस दौरान हजारों छोटी-बड़ी दुकानें सड़क पर ही लगती हैं, जबकि इस बाजार में सस्ते सामानों के मिलने की वजह से आस-पास के साथ ही दूर-दराज के इलाकों से लाखों लोग खरीदारी करने पहुंचते हैं।
यह भी पढ़ें- अलीगंज में अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई, बाप बेटों समेत चार की मौत