आरयू संवाददाता,
पीजीआइ। बीती राज गोसाईगंज इलाके में हुई एक घटना ने एक बार फिर लखनऊ पुलिस के सक्रियता की पोल खोल दी है। निलमथा हरिहरपुर में सोमवार की देर रात बदमाशों ने बालू-मौरंग के एक ठेकेदार को गोली मारकर फरार हो गए। घायल ठेकेदार को परिजनों ने पीजीआइ कोतवाली क्षेत्र में स्थित एसजीपीजीआइ के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
वहीं घटना के करीब 18 घंटा बीत जाने के बाद सोमवार की शाम तक गोसाईगंज के साथ ही पीजीआइ पुलिस भी मामले से अंजान बनी रही। पत्रकारा द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दिए जाने के बाद फास्ट हुई पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। हालांकि परिजनों द्वारा भी घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दिए जाने पर भी सवाल उठ रहें हैं।
यह भी पढ़ें- PGI पुलिस की लापरवाही से बेकाबू हुए उपद्रवी, प्रधानमंत्री आवास का निर्माण रोका, JE को पीटकर किया लहूलुहान, वाहन फूंका, पत्थर भी चलाए
बताया जा रहा है कि पेशे से बालू-मौरंग के ठेकेदार पंकज मिश्रा अपने घरवालों के साथ हरिहरपुर निलमथा मे रहते हैं। पंकज के ड्राइवर विकास तिवारी ने मीडिया को बताया कि सोमवार रात करीब 11 बजे स्कार्पियो (यूपी 32 जेवाई 7724) से वो पंकज को छोड़कर अपने घर वापस जा रहा था, पंकज की पत्नी ने कॉल कर उन्हें गोली मारने की जानकारी दी। जिसके बाद वो आनन-फानन में मौके पर पहुंचा और परिजनों की सहायता से घायल पंकज को एसजीपीजीआइ के एपेक्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।
अपाचे सवार बदमाशों ने मारी गोली
वहीं जांध में गोली लगने से घायल पंकज ने बताया कि वो घर जा ही रहा था कि तभी अपाचे बाइक से आए दो बदमाशों ने उसे लक्ष्य कर फायर कर दिया। गोली उसकी जांध में लगने के बाद पार हो गयी। वहीं गोली चलने की आवाज सुन लोगों को जुटता देख बदमाश भाग निकले।
परिजनों का दावा किसी से नहीं है कोई रंजिश
दूसरी ओर पंकज के परिजनों का दावा था कि उन लोगों की किसी से कोई रंजिश नहीं है। हालांकि इस दावे के साथ ही घरवालों ने घटना के 18 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस को इसकी जानकारी देना जरूरी नहीं समझा था। घरवालों की इस हरकत को देखते हुए पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर भी जांच कर रही है।
सूचना बिना दिए ही ड्यूटी से लौट गया दीवान
वहीं घटना से 18 घंटे तक अंजान बने रहने वाले पीजीआइ इंस्पेक्टर विकास पांडेय का कहना था कि बीती रात एपेक्स ट्रामा की ओर से घटना की जानकारी नाईट ड्यूटी पर तैनात दीवान को दी गयी थी, लेकिन उसने ये जानकारी किसी को नहीं दी और सुबह उसके ड्यूटी से लौट जाने के चलते घटना का पता नहीं चल सका था। घटनास्थल गोसाईगंज थाना क्षेत्र में हैं, इसलिए घटना की जानकारी वहां की पुलिस को दे दी गयी है।