हंगरी में भारतीय दूतावास का भारतीयों को अर्जेंट मैसेज, कहा जल्द पहुंचें बुडापेस्ट

भारतीय दूतावास

आरयू वेब टीम। हंगरी में भारतीय दूतावास ने सभी भारतीयों को अर्जेंट मैसेज देते हुए जल्द से जल्द हंगरी के बुडापेस्ट पहुंचने का निर्देश दिया है। भारतीय दूतावास ने आज ऑपरेशन गंगा उड़ानों के अपने अंतिम चरण की शुरुआत की। आवास (दूतावास द्वारा व्यवस्थित के अलावा) में रहने वाले सभी छात्रों से अनुरोध है कि वे हंगरी सिटी सेंटर, Rakoczi Ut 90, बुडापेस्ट में सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे के बीच पहुंचें।

युद्ध ग्रस्त यूक्रेन में बिगड़ती स्थिति को देखते हुए यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने छात्रों से अपने सभी विवरणों के साथ एक गूगल फॉर्म भरने को कहा है। भारतीय दूतावास के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने लोगों से नाम, पासपोर्ट नंबर और वर्तमान स्थान जैसे बुनियादी विवरण मांगते हुए एक गूगल फॉर्म भरने के लिए कहा है। दूतावास ने एक ट्वीट में कहा, “सभी भारतीय नागरिक जो अभी भी यूक्रेन में रह रहे हैं, उनसे अनुरोध है कि वे संलग्न गूगल फॉर्म में निहित विवरण तत्काल भरें।”

गौरतलब है कि रूस के हमले के बाद यूक्रेन में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। ऐसे में वहां फंसे लोगों को निकालने के लिए सरकार की तरफ से ऑरेशन गंगा शुरू किया गया है। इस मिशन को सफल बनाने में देश की छह निजी एयरलाइंस समेत एयरफोर्स भी पूरी ताकत से जुटी है। ऑपरेशन गंगा के जरिए हजारों लोगों को वतन वापस लाया जा चुका है। इसके साथ ही जो लोग अभी भी फंसे हैं उन्हें भी निकालने की कवायद हो रही है।

यह भी पढ़ें- आज ही छोड़ दें कीव’, रूस-यूक्रेन जंग के बीच भारतीय दूतावास का अपने नागरिकों को अलर्ट

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत 63 उड़ानों से अब तक करीब 13,300 लोग यूक्रेन से भारत लौटे हैं। मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में लगभग 2,900 छात्रों को लेकर 15 उड़ानें भारती आई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, “पिछले 24 घंटों में लगभग 2,900 विमानों के साथ कुल 15 उड़ानें उतरी हैं। ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत 63 उड़ानों से अब तक लगभग 13,300 लोग भारत लौटे हैं और अगले 24 घंटों के लिए 13 उड़ानें निर्धारित हैं।” अरिंदम बागची ने कहा 21,000 से अधिक लोग यूक्रेन छोड़ चुके हैं।

यह भी पढ़ें- यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र की गोलीबारी में गई जान, भारतीय दूतावास से था नाराज