आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। योगी सरकार ने आज यानी सोमवार को चार आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। इन अधिकारियों में आइएएस अनुराग जैन, अनिल कुमार सिंह, अनिल सिंह, अपर प्रबंध निदेशक यूपीएसआरटीसी प्रणता ऐश्वर्या के नाम शामिल है। इन अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। जल्द ही यह अफसर अपना नया कार्यभार संभालेंगे।
शासन की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक आइएएस अनुराग जैन सीडीओ अम्बेडकरनगर को महराजगंज का नया सीडीओ बनाया गया है। दरअसल लखीमपुर खीरी में सीडीओ के पद पर तैनात आइएएस अनिल कुमार सिंह को सीडीओ महराजगंज किया गया था, लेकिन उन्होंने अभी प्रभार नहीं संभाला है, इसलिए उन्हें वेटिंग में डाला गया है। वहीं आइएएस अनिल सिंह को अपर निबंधक बैंकिंग सहकारिता बनाया गया है, अपर प्रबंध निदेशक यूपीएसआरटीसी प्रणता ऐश्वर्या को सीडीओ अम्बेडकरनगर के पद पर तैनाती दी गई है।
यह भी पढ़ें- 26 मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों का तबादला, रेनू पंत बनीं अवंती बाई अस्पताल की CMS, देखें लिस्ट
बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद से ही योगी सरकार एक्शन मोड पर आ गई है और हर विभाग के अफसरों को इधर से उधर कर रही है। अबतक 200 से ज्यादा आईएएस, आईपीएस और पुलिस अधिकारियों के तबादले हो चुकी है। पिछले सोमवार को ही छह आइएएस अफसरों के ट्रांसफर हुए थे।