अपनी 100वीं फिल्म ‘भैया जी’ का प्रमोशन करने लखनऊ पहुंचे मनोज बाजपेयी

फिल्म भैया जी
मीडिया से बात करते मनोज बाजपेयी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। हिंदी सिनेमा में बिहार के लाला के नाम से मशहूर मनोज बाजपेयी बुधवार को अपनी 100वीं फिल्म ‘भैया जी’ के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे थे। फिल्म इसी महीने 24 मई को रिलीज होगी। साथ ही उन्‍होंने कहा, लखनऊ एक ऐसा शहर है, जहां आपको किसी भी शहर का लोकेशन मिल सकता है। हमने अपनी फिल्म में दिल्ली का लोकेशन भी लखनऊ में दिखाया है।

मनोज बाजपेई ने इस प्रेसवार्ता में अपनी फिल्म के बारे में बताते हुए कहा, पूरी फिल्म लखनऊ और आस-पास के लोकेशन पर शूट हुई है। यहां तक की इसमें यहां के जूनियर कलाकार भी है। फिल्म की स्टोरी को लेकर उन्होंने बताया, फिल्म में पिता को वचन दिया गया है कि वह अपने सौतेले भाई और मां का साथ हर समय देगा। उनका पूरा ध्यान रखेगा। उसी दौरान उसके भाई की मौत हो जाती है। उसके बदले और परिवार के बीच कैसे रिश्ते होता हैं, यह दिखाया गया है।

मनोज ने बताया कि इस फिल्म में सब कुछ है जो मसाला फिल्मों में होता है, हालांकि अगर कुछ नहीं है तो बस विदेशी लोकेशन। इसमें सब कुछ आपके आस-पास की फिल्म का है। आगे कहा कि लखनऊ में फिल्म शूट करना बहुत ही सरल है। यहां लोग बहुत समर्थन देते है। इसके अलावा सरकार की सब्सिडी मिल रही है, वह काफी अच्छी है। अगर वह बढ़ जाए तो और अच्छी बात होगी। फिल्म में बहुत जबरदस्त एक्शन है।

यह भी पढ़ें- शूटिंग के लिए लखनऊ पहुंचे अभिनेता धर्मेंद्र ने की CM योगी से मुलाकात

उल्‍लेखनीय है कि मनोज बाजपेयी की फिल्म भैया जी भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड, एसएसओ प्रोडक्शंस और ऑरेगा स्टूडियोज ने बनाई है। दरअसल मनोज बाजपेयी की ये सौवीं फिल्म है। शेखर कपूर की बैंडिट क्वीन से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाले मनोज सत्या, शूल, राजनीति समेत तमाम सफल फिल्मों में नजर आ चुके है। मौजूदा समय सिनेमा की दुनिया में सबसे मझे हुए कलाकारों में से एक है।

यह भी पढ़ें- द वैक्सीन वॉर फिल्म के प्रमोशन के लिए सीएम योगी से मिलें विवेक अग्निहोत्री, बताई कहानी