राजाजीपुरम में तेज रफ्तार गैस सिलंडर के ट्रक ने कुचलकर ली युवक की जान

दर्दनाक‍ सड़क हादसा
प्रतीकात्‍मक फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लखनऊ में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। राजाजीपुरम टेम्पो स्टैंड के पास आज एक तेज रफ्तार घरेलू गैस एजेंसी के ट्रक ने युवक को रौंद दिया। ये देख वहां मौजूद भीड़ इकट्टठा हो गई और आरएलबी (रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्‍जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी ओर घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके पर ही वाहन छोड़कर भाग निकला, पुलिस उसको तलाश करने की बात कह रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक तालकटोरा थाना अंतर्गत राजाजीपुरम टेम्पो स्टैंड के पास ये हादसा हुआ। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कैलाश दुबे ने मीडिया को बताया कि, राजाजीपुरम एफ ब्लॉक निवासी पूरन (45) सुबह अपने निजी काम से ई-ब्लॉक टेम्पो स्टैंड की तरफ जा रहा था। जहां घरेलू गैस एजेंसी के अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल दिया।

यह भी पढ़ें- गड्ढे में गिरी तेज रफ्तार स्कूली बस, दर्जनभर बच्चे घायल

राहगीरों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्‍थानीय लोगों की मदद से पूरन को आरएलबी अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी खबर दी तो वहां कोहराम मच गया। मृतक के चार बच्‍चे हैं। पूरन की मौत के बाद आसपास के लोग यही सोचकर परेशान थे कि अब इन बच्‍चों का भरण-पोषण कैसे होगा। वहीं प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- तेज रफ्तार स्कूल बस पलटने से छह बच्चों की दर्दनाक मौत, दर्जनों घायल, दस की हालत गंभीर