विधायक बनने की तैयारी कर रहे सपा उम्‍मीदवार का हार्ट अटैक से निधन

chandrashekhar kannujia
चन्द्ररशेखर कन्नौजिया (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो

अम्‍बेडकरनगर। आलापुर विधानसभा के सपा उम्‍मीदवार चन्‍द्रशेखर कन्‍नौजिया का आज हार्ट अटैक से एकाएक निधन हो गया। लगभग 38 वर्षीय चन्‍द्रशेखर को अटैक उस समय पड़ा जब वो साबितपुर देवाड़ा में लोगों से चुनाव के दौरान उन्‍हीं को वोट देने की अपील कर रहे थे। हालत बिगड़ने के बाद लोगों ने उन्‍हें पड़ोसी जनपद आजमगढ़ स्थित एक प्राइवेट अस्‍पताल में इलाज के लिए पहुंचाया, लेकिन श्री कन्‍नौजिया को बचाया नहीं जा सका।

गुरुवार को किया था नामांकन

सपा हाईकमान ने हाल ही में आलापुर के विधायक और उम्‍मीदवार भीम प्रसाद सोनकर का टिकट काटकर उन पर भरोसा जताया था। लोकप्रिय नेता के निधन का समाचार मिलते ही हुसैनगंज गांव स्थित उनके आवास पर बड़ी संख्‍या में संत्‍वाना देने वालों का तांता लगा हुआ है।

हर कोई उनके निधन पर स्‍तब्‍ध है। दूसरी ओर परिवारवालों में रोना-पीटना मचा है। सपा के मंत्री अहमद हसन समेत तमाम छोटे-बड़े नेता उनके घर पहुंचे है। सपा प्रत्याशी ने नौ फरवरी (गुरुवार) को नामांकन किया था।

टल सकता है आलापुर सीट का चुनाव

बता दें कि पांचवे चरण में अम्‍बेडकरनगर की पांच विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होना है। सपा प्रत्‍याशी की मौत के बाद चुनाव प्रक्रिया के टलने के आसार बन रहे है। हालांकि अभी चुनाव आयोग की ओर से ऐसा कोई निर्णय नहीं आया है।

जिले की सभी सीटों पर दाखिल हुए 59 नामांकन पत्रों की परसों जांच पूरी होने के बाद पांच प्रत्याशियों का पर्चा निरस्‍त किया जा चुका है। अब मैदान में कुल 53 उम्‍मीदवार बचे है, जबकि बात सिर्फ आलापुर विधानसभा सीट पर अब नौ प्रत्‍याशी बचे है।

चुनावा आयोग की ओर से निर्धारित तिथि के अनुसार कल नाम वापसी का आखिरी दिन है। इस स्थिति की जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय भारत चुनाव आयोग को भेज रहा है। समझा जा रहा है कि अगर सपा नया उम्‍मीदवार नहीं घोषित करता है तो तय तिथि पर चुनाव हो जाएगा हालांकि ऐसी संभावना न के बराबर है। सपा के नए उम्‍मीदवार की घोषणा करने के बाद आलापुर विधानसभा सीट पर बाद में मतदान कराए जाने की  उम्‍मीद है।