आरयू वेब टीम।
आज सुबह जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में लेफ्टिनेंट रैंक के सैन्य अधिकारी का शव मिला है। शव पर गोलियों के निशान पाए गए हैं। शव की पहचान लेफ्टिनेंट उमर फैयाज के रुप में की गई है।
बताया जा रहा है कि फैयाज कुलगाम के रहने वाले थे और मंगलवार की रात वह शोपियां में अपनी मौसी के घर शादी की दावत में गए थे। कल रात आतंकियों ने उनकी मौसी के घर पर धावा बोल फैयाज को अगवा कर लिया था।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में तीन जवान शहीद, लाश के साथ हैवानियत
फैयाज के अगवा होने की जानकारी तत्काल ही पुलिस को दे दी गई थी और पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया था। लेकिन आज शोपियां जिले की हरमेन चौक से उनका शव मिला है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। हांलाकी यह किसने किया इस बात की कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है।
यह भी पढ़ें- कुपवाड़ा में सेना के कैंप पर आतंकी हमला, मेजर समेत तीन जवान शहीद, दो आतंकी ढेर
वहीं मंगलवार की रात दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में दो वरिष्ठ पुलिस कर्मियों को लेकर जा रही एक गाड़ी पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की, लेकिन इसमें कोई जख्मी नहीं हुआ। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जब गाड़ी को निशाना बनाया गया, तब पुलिस उपाधीक्षक और एसएचओ उसमें सवार थे।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर हिंसा पर मोदी से मिली महबूबा
उन्होंने कहा कि जब कार पर आतंकवादियों ने हमला किया, तब पुलिस अधिकारी बेहिबुघ से शोपियां शहर लौट रहे थे। आतंकी गोलीबारी करने के बाद में फरार हो गए।