बीजेपी व RSS विरोधियों और विशेष समुदाय का मुंह बंद करने के लिए कर रहें आतंकित: राजेन्द्र चौधरी

राजेन्द्र चौधरी

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्‍ता राजेन्द्र चौधरी ने आज भाजपा व राष्‍ट्रीय स्‍वंय सेवक संघ (आरएसएस) पर गंभीर आरोप लगाते हुए निशाना साधा है। प्रदेश में हो रहे दंगों पर राजेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा और आरएसएस सुनियोजित तरीके से यूपी में जातीय और सांप्रदायिक उन्माद फैलाने का काम अरसे से करते रहे हैं। अब भाजपा प्रदेश की सत्ता में है तो कई जनपदों में अराजकता को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्‍होंने अल्‍पसंख्‍यकों की ओर इशारा करते हुए कहा कि इन दंगों का उद्देश्‍य एक विशेष समुदाय के साथ ही विरोधियों को आतंकित कर उनका मुंह बंद कराना है।

यह भी पढ़े- सपा सरकार के कामों को बदनाम करने की साजिश कर रही योगी सरकार: अखिलेश

हाल की घटनाओं का जिक्र करते हुए प्रवक्‍ता ने कहा कि सहारनपुर, मेरठ और बुलन्दशहर में जो कांड हुए है उनमें न सिर्फ प्रशासनतंत्र की विफलता व राजनीतिक विद्वेष सामने आया है बल्कि संकीर्ण जातीय मानसिकता का खुला प्रदर्शन हुआ है।

यह भी पढ़े- अखिलेश यादव के फैसले पर वाहवाही लूटना चाहती है भाजपा: राजेंद्र चौधरी

सीएम पर कटाक्ष करते हुए राजेंद्र चौधरी ने कहा कि योगी आदित्‍यनाथ खुद भी मानते है कि प्रदेश में हो रही अराजक गतिविधियों में भगवा गमछाधारी सक्रिय हैं। इसके बाद भी असामाजिक तत्वों को सरकारी संरक्षण मिल रहा है, जिसका नतीजा है कि प्रदेश में लगातार हालात बेकाबू हो रहे है। यह स्थिति लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता के लिये खतरे का संकेत हैं।

यह भी पढ़े- पड़ोसी ने की थी सगी बहनों की हत्‍या, आरती के दूसरे के साथ ‘बाहुबली 2’ देखने से नाराज था युवक

पिछली सपा सरकार का जिक्र करते हुए राजेंद्र चौधरी ने कहा कि अखिलेश यादव के मुख्‍यमंत्री रहने के समय प्रदेश के कानून-व्यवस्था की स्थिति नेशनल क्राइम ब्‍यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के अनुसार देश के 18 राज्यों में सबसे अच्छी थी। इतना ही नहीं यूपी के डॉयल 100 सिस्‍टम की तारीफ देश भर के साथ ही विदेशों में भी हुई थी। इसके उलट योगी सरकार बने दो महीने भी नहीं हुए है कि राजधानी समेत प्रदेश भर में महिलाओं समेत अन्‍य के साथ संगीन अपराधिक घटनाओं की भी बाढ़ आ गई है।