आरयू ब्यूरो,लखनऊ। गोरखनाथ मंदिर पर हमले के मुख्य आरोपित मुर्तजा को पूछताछ के लिए लखनऊ में एटीएस मुख्यालय लाया गया है। एडीजी कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपित को एटीएस रिमांड पर लेकर मुख्यालय लाई है। उसके पास से, जो कुछ भी जब्त किया गया है उसकी जांच की जा रही है।
लखनऊ जाने से पहले मुर्तजा का मेडिकल टेस्ट हुआ था। उसके लैपटॉप और मोबाइल को भी आगे की जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) भेज दिया गया है। यूपी एटीएस सोमवार को मुंबई पहुंची और पता चला कि आरोपि मुर्तजा पिछले तीन साल से अपने परिवार के सदस्यों से नहीं मिला है। कल टीम ने नवी मुंबई का दौरा किया जहां आरोपित मुर्तजा पहले अपने परिवार के साथ रहता था।
बता दें, बीते रविवार की शाम गोरखनाथ मंदिर के दक्षिणी गेट पर पीएसी जवान गोपाल गौड़, अनिल पासवान पर धारदार हथियार से हमला करने वाला मुर्तजा अब्बासी सात दिन की पुलिस रिमांड पर है। मुर्तजा की हरकत को आतंकी साजिश का हिस्सा मानते हुए शासन ने एटीएस और एसटीएफ को जांच सौंपी है। हमलावर मुर्तजा के किसी आतंकी संगठन से जुड़े होने के कई तरह के सबूत मिले हैं। मुर्तजा पर गोरखपुर मंदिर सुरक्षा में लगे हेड कांस्टेबल ने गोरखनाथ थाना पर धार्मिक भावना उकसाने, सरकारी काम में बाधा समेत कई गंभीर धाराओं में दो केस दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें- तेज-तर्रार IPS अफसर नवीन अरोड़ा को मिली यूपी ATS की जिम्मेदारी
वहीं मंदिर में दाखिल होने, आतंकी साजिश और हमलावर मुर्तजा के इरादों की जांच के लिए एटीएस, पुलिस, एसटीएफ व खुफिया तंत्र की करीब दर्जन भर टीमें लगी हैं। नेपाल, मुंबई, कोयंबटूर, जामनगर, गाजीपुर और जौनपुर के अलावा कई जिलों तक टीमों ने सुराग तलाश रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुर्तजा अब्बासी पहले से ही एटीएस की रडार पर था। दो अप्रैल को एटीएस के अधिकारी सादे कपड़ों में उसके घर भी पहुंचे थे। इसके बाद ही अगले दिन मुर्तजा ने लोन वुल्फ स्ट्रेटेजी के तहत हमला बोल दिया।