आरयू वेब टीम।
अरुणाचल प्रदेश में उग्रवादियों ने एक बड़े हमले को अंजाम दिया है। एनपीपी विधायक तिरोंग अबो समेत 11 लोगों की उग्रवादी हमले में मौत हो गई है। अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले के बोगापानी गांव में उग्रवादियों ने एनपीपी विधायक उनके परिजनों व अन्य पर गोलियां बरसाते हुए हमला बोल दिया। खबरों के अनुसार उग्रवादियों ने प्लानिंग के अनुसार धावा बोलकर पहले विधायक की हत्या की और फिर उनके परिवार के छह सदस्यों को मार डाला। अबो के परिवारवालों के साथ सुरक्षाकर्मी भी इस हमले में मारे गए हैं।
इस हमले में विधायक के पीएसओ (सुरक्षा अधिकारी) को भी गोली लगी है। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हाल ही में विधायक तिरंग अबो अबोह ने एनपीपी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा था। नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड के आतंकियों पर इस हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप लगा है।
यह भी पढ़ें- अरुणाचल प्रदेश के CM के काफिले से बरामद हुए 1.80 करोड़ रुपए, कांग्रेस ने नोट से वोट खरीदने का लगाया आरोप
इस घटना पर मेघालय के सीएम कोनार्ड संगमा ने ट्वीट कर दुख जताते हुए कहा, एनपीपी इस घटना से बेहद हैरान है और यह सुन कर बेहद दुख हुआ कि इस हमले में विधायक तिरंग अबो अबोह की मौत हो गई। विधायक पर हुए इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं। साथ ही गृह मंत्री राजनाथ सिंह व पीएम से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया।
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में भाजपा के काफिले पर नक्सली हमला, विधायक की मौत, चार जवान शहीद
वहीं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजीजू ने भी घटना पर शोक जताया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, मैं अरुणाचल के एमएलए तिरॉन्ग ओबोह, उनके परिवार समेत 11 लोगों की निर्मम हत्या से हैरान और बेहद दुखी हूं। हमला करने वालों के खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया जाएगा।
Arunachal Pradesh Home Minister, Kumar Waii on death of MLA Tirong Aboh and his family: I condemn this incident. This kind of an incident has never taken place before. An inquiry into the incident is important. A political rival has done this. pic.twitter.com/9uSHvNvxNd
— ANI (@ANI) May 21, 2019
बता दें कि नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड एक नागा विद्रोही समूह है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल जुटी हुई है।