आरयू वेब टीम। बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बीते दिनों ड्रग्स से जुड़े मामले में राहत मिल गई थी, लेकिन इस बीच आज जो खबर आ रही, उससे पता चल रहा है कि आर्यन खान मामले में कई खामियां हैं, जिसके बाद से उनका केस एक बार फिर चर्चा में आ गया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रिपोर्ट जारी करते हुए सात से आठ अधिकारियों के द्वारा ‘संदिग्ध व्यवहार’ किए जाने का उल्लेख भी किया है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मंगलवार को इसको लेकर रिपोर्ट जारी की, जिसमें उन्होंने कहा है कि बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स-ऑन-क्रूज मामले की जांच में कई अनियमितताएं थीं। साथ ही एनसीबी की आंतरिक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा गया कि इस बीच पाया गया कि सात से आठ अधिकारी ‘संदिग्ध व्यवहार’ कर रहे हैं। जांच में शामिल अधिकारियों की मंशा पर भी सवाल उठाए गए हैं।
यह भी पढ़ें- NCB की क्लीन चिट के बाद आर्यन खान को कोर्ट से भी मिली ये राहत
इन संदिग्ध अधिकारियों द्वारा अनियमितता के आरोपों की जांच के लिए एनसीबी की एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने अपनी सतर्कता रिपोर्ट दिल्ली मुख्यालय भेजी है। इस बात की जानकारी एनसीबी अधिकारियों ने दी है।
मामले में दोषी पाए गए सात-आठ एनसीबी अधिकारियों की संदिग्ध भूमिका के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही एनसीबी से बाहर के लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति मांगी गई है।