आरयू वेब टीम। मुंबई क्रूज ड्रग्स केस मामले में फंसे आर्यन खान को कोर्ट से राहत नही मिल पा रही है। जिसके बाद गुरुवार को आर्यन के पिता और बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान मुंबई के आर्थर रोड जेल पहुंचे। दोनों पिता-पुत्र के बीच करीब 15-20 मिनट बातचीत हुई। मिली जानकारी के अनुसार बातचीत के दौरान दोनों के बीच शीशे की दीवार थी लिहाजा, दोनों ने इंटरकॉम के जरिए बात की।
इस दौरान जेल अधिकारी भी वहां मौजूद रहे। शाहरुख खान को ग्रे टी-शर्ट और काला चश्मा पहने जेल के अंदर जाते हुए देखा गया। वो मास्क लगाए हुए थे। कोविड महामारी की वजह से महाराष्ट्र के जेलों में कैदियों से मुलाकात पर प्रतिबंध लगा हुआ था। बुधवार को ही सरकार ने यह प्रतिबंध हटाया है। इसलिए शाहरुख खान आज सुबह ही बेटे आर्यन खान से मिलने जेल पहुंचे।
यह भी पढ़ें- आर्यन खान की जमानत याचिका फिर हुई खारिज
कहा जा रहा है कि मुलाकात के दौरान शाहरुख खान को किसी विशेष तरह की सुविधा नहीं दी गई। शाहरुख जब जेल के अंदर आए तो उनके आधार कार्ड और अन्य डॉक्युमेंट्स की जांच की गई। उसके बाद टोकन के साथ उन्हें अंदर भेज गया। बातचीत के दौरान दोनों के बीच एक ग्लास फेंसिंग भी थी। आर्यन से मुलाकात का समय पूरा होने के बाद शाहरुख खुद ही बाहर निकल गए। आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख खान पहली बार सामने आए हैं।
जेल सूत्रों के मुताबिक, हफ्ते में सिर्फ एक बार परिजन या वकील अंडर ट्रायल आरोपित से मुलाकात कर सकते है। इस दौरान दो लोग मौजूद रह सकते हैं। प्रतिबंध हटने के बाद और भी कई लोग आज अपने-अपने परिजनों से मिलने जेल पहुंचे हैं।