आरयू संवाददाता, लखनऊ। 19 वर्षीय युवती के साथ रेप, अश्लील वीडियो बनाने व ब्लैकमेल करने के मामले में गुरुवार को गोमतीनगर पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवती के मां की तहरीर पर गोमतीनगर पुलिस ने कल ही आरोपित युवक उज्जवल कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस का कहना है कि एफआइआर दर्ज करने के साथ ही युवक की तलाश की जा रही थी, इसी बीच आज गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के पास से उज्जवल को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें- नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला छात्रा का बलात्कार कर बनाया अश्लील वीडियो, फिर दोस्तों के साथ मिलकर किया गैंगरेप, ऐसे खुला मामला
इंस्पेक्टर गोमतीनगर के मुताबिक मूल रूप से बिहार के रोहतास निवासी उज्जवल कुमार युवती के घर के बगल में ही किराए पर कमरा लेकर रहता था। कुछ समय पहले उज्जवल ने युवती का धोखे से अश्लील वीडियो बना लिया था। इस बारे में युवती को जानकारी देकर व उसे अपने कमरे में बुलाकर बार-बार रेप करता था, मना करने पर उज्जवल युवती को अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा था।
यह भी पढ़ें- अय्याशी में बाधक बनने पर होटल में गोली मारकर हुई थी रिसेप्शनिस्ट की हत्या, तौलिए से खुला राज, दो युवतियों सहित छह गिरफ्तार
उसकी हरकतों से तंग आकर युवती ने यह बात परिजनों को बताई तो उनके होश उड़ गए। जिसके बाद युवती की मां की तहरीर पर आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने आज आरोपित युवक को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।