ठाकुरगंज में बीकॉम के छात्र ने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर दी जान

लाइसेंसी रिवॉल्वर
रवि प्रताप सिंह। (फाइल फोटो)

आरयू संवाददाता, लखनऊ। अपनी सुरक्षा के चलते लिए गए लाइसेंसी असलहे लगातार परिवार में कोहराम की वजह बन रहें हैं। बुधवार को इसी क्रम में ठाकुरगंज इलाके में बीकॉम के एक छात्र ने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्‍वर से खुद को गोली मारकर जान दे दी। मात्र 17 वर्षीय छात्र के इस खौफनाक कदम से परिजनों में रोना-पीटना मचा है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची ठाकुरगंज पुलिस ने शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही घटना में इस्‍तेमाल रिवॉल्‍वर समेत छात्र के मोबाइल को कब्‍जे में लेकर आत्‍महत्‍या की वजह तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें- रेलकर्मी ने लाइसेंसी रिवॉल्‍वर से खुद को उड़ाया, पांच लाइन के सुसाइड नोट में लिखा…

बताया जा रहा है ठाकुरगंज के सरदार नगर निवासी रमेश कुमार सिंह अधिवक्‍ता हैं। बुधवार को वह कोर्ट गए थे। इस बीच दोपहर में उनके बेटे रवि प्रताप सिंह ने कमरे की अलमारी में रखी पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर को माथे पर सटाकर खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर रवि का भाई यश, बहन ऋचा व अन्य परिवारीजन कमरे में पहुंचे तो बेड पर खून से लथपथ रवि को पड़ा देख रोना-पीटना मच गया।

यह भी पढ़ें- मां-बहन के सामने कक्षा छह की छात्रा ने खुद को पिता की पिस्‍टल से उड़ाया, वजह जानकार जाएंगे चौंक

घरवाले किसी उम्‍मीद से रवि को आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे रमेश कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि बेटा कालीचरण महाविद्यालय से बीकॉम प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। बेटे ने किस कारण आत्महत्या की है, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें- नाका में ट्रांसपोर्टर ने पत्‍नी को गोली मारने के बाद दी जान, व्‍यापार ठप होने से था परेशान

दूसरी ओर  पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज राजकुमार ने बताया कि रिवॉल्‍वर के अलावा छात्र के मोबाइल को कब्‍जे में लेकर आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। इंस्‍पेक्‍टर के अनुसार मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मोबाइल की कॉल डिटेल्स का पता लगाया जा रहा है की आखिरी बार छात्र की किससे बात हुई थी।