आरयू ब्यूरो, लखनऊ। वाराणसी के कचहरी चौराहे पर स्थित बने अशोक स्तंभ पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगाने का मामला सामने आया है। यह दृश्य शहरवासियों और सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गया है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या किसी संवैधानिक प्रतीक के ऊपर किसी राजनीतिक पार्टी का झंडा लगाना उचित है? इस बीच आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने पुलिस कमिश्नर से इस पर कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी यूपी तथा पुलिस कमिश्नर वाराणसी को भेजी अपनी शिकायत में कहा है कि जिस प्रकार से अशोक स्तंभ चिन्ह के ऊपर और चारों ओर भाजपा के झंडे लगाए दिख रहे हैं, वह प्रथमदृष्टया राष्ट्रीय सम्मान अपमान निवारण अधिनियम 1971 की धारा 2 का दंडनीय अपराध दिखता है।
यह भी पढ़ें- IPS अफसर की मिर्जापुर से वोटर आइडी बनने पर अमिताभ ठाकुर ने उठाए सवाल
आजाद अधिकार सेना प्रमुख ने कहा कि यह एक संज्ञेय अपराध है जिसमें तीन साल तक की सजा है। अतः उन्होंने इस प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेते हुए एफआइआर सहित समुचित विधिक कार्रवाई की मांग की है।