आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। योगी सरकार के चिकित्सा शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टण्डन ने आज राजधानी में चल रहे सीवर निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। जल निगम द्वारा इस्माइलगंज, इंसाफनगर, इंदिरानगर, मुंशी पुलिया, लोहिया नगर समेत आसपास के क्षेत्र में कराए जा रहे सीवर निर्माण कार्यों के निरीक्षण के दौरान आशुतोष टंडन ने निर्देश दिया कि जनता की राहत के लिए हर हाल में इन कामों को बरसात शुरू होने से पहले पूरा कर लिया जाए।
यह भी पढ़े- JPNIC, हेरिटेज जोन की जांच करने पहुंचे मंत्री LDA के झूठ पर भड़क कर लौटे
मंत्री ने जल निगम के महाप्रबंधक को निर्देश दिया कि मानकों का ध्यान रखते हुए काम की गुणवत्ता को बनाए रखा जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार बरदाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़े- योगी का फरमान आज से मंत्री-अफसरों की लाल-नीली बत्ती व सायरन पर रोक
इसके साथ ही उन्होंने जल निगम को निर्देश दिया कि इन इलाकों में सीवर के साथ ही कनेक्टटिंग चेम्बर भी बनाएं जाएं जिससे कि आगे चलकर किसी प्रकार की समस्या की संभावना न रह जाए।
दिन में लाइट जलती देख भड़के मंत्री, दिए कार्रवाई के निर्देश
निरीक्षण के दौरान सड़क किनारे बिजली के पोल पर लाइट जलती देख आशुतोष टंडन का पारा चढ़ गया। आसपास के लोगों ने उन्हें बताया कि अकसर ही पोल पर दिन में लाइट जलती रहती है, शिकायत करने पर भी कोई फर्क नहीं पड़ता।
यह भी पढ़े- नौ से छह ऑफिस में रहें अफसर, योगी करेंगे लैंडलाइन पर कॉल
सरकारी पैसे की बर्बादी देख लाइट जलने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश जारी कर दिया।