आरयू ब्यूरो,लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव और चंद्रशेखर आजाद के बीच बात नहीं बन सकी। अब मंगलवार को खुद भीम आर्मी के चीफ व एएसपी अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने ऐलान किया कि समाजवादी पार्टी से उनका गठबंधन नहीं हुआ है और उनकी आजाद समाज पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी। भीम आर्मी प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी समाजवादी पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ेगी, मगर ओपी राजभर, शिवपाल सिंह यादव, स्वामी प्रसाद मौर्य और जयंत चौधरी के खिलाफ पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी।
इस दौरान चंद्रशेखर आजाद ने 33 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर कहा कि अखिलेश यादव ने धोखा किया है। जनता तय करे एसी में बैठकर ट्वीट करने वाले नेता चाहिए या सड़क पर लड़ाई लड़ने वाले नेता। साथ ही ये भी कहा कि एक मजबूत विकल्प के लिए चुनाव लड़ेगी आजाद समाज पार्टी।
वहीं खुद के चुनाव लड़ने के सवाल पर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि पार्टी तय करेगी तो चुनाव लड़ेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने की तैयारी है, बाकी पार्टी तय करेगी कि वह कहां से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी पूरी है। आजाद समाज पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता चुनावी रण में जाने के लिए तैयार है।
अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि पार्टी 33 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी और आगे और सीटों पर विचार किया जा सकता है। इसके अलावा चंद्रशेखर ने कहा कि हमारी लिस्ट में 30 फीसदी दलित, 42 फीसदी ओबीसी, पांच फीसदी एसटी कैंडिडेट और बाकी पर अन्य अल्पसंख्यक लोगों को मौका दिया जाएगा।
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि उनकी पार्टी ओपी राजभर, स्वामी प्रसाद मौर्या और जयंत चौधरी के खिलाफ प्रत्याशी नहीं उतारेगी। चंद्रशेखर ने बताया कि मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर,बिजनौर, हापुड़, आगरा, बुलंदशहर, एटा, मथुरा, संभल, आजमगढ़, कौशाम्बी, गाज़ीपुर, उन्नाव, लखनऊ, लखीमपुर, सीतापुर, सुल्तानपुर जिलों की हस्तिनापुर, खुर्जा,मेरठ कैंट, रामपुर मनिहारन, देवबंद, गंगोह, सहारनपुर देहात, चरथावल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर शहर , धामपुर, नहटौर, हापुड़, नूरपुर, आगरा साउथ, नोएडा, चंदौसी, कुंदरकी, आलापुर, जखनिया, सिराथू, मलीहाबाद, पलिया, मुबारकपुर, मोहम्दाबाद, हरगांव, जलेसर,एत्मादपुर, सगड़ी, जयसिंहपुर,तिर्वा और माट सीट पर पार्टी चुनाव लड़ेगी। इनके अलावा कितनी सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा इसके बारे में पार्टी की कोर कमिटि की बैठक में फैसला लिया जाएगा।इसके अलावा चंद्रशेखर ने गोरखपुर सीट से भी प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है जहां योगी आदित्यनाथ मैदान में हैं।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में बोले चंद्रशेखर, अब तक बहुजनों के लिए कुछ नहीं करने वाली मोदी सरकार ने यूपी में चुनाव देख दी दलित-पिछड़ों को मंत्रिमंडल में जगह
बता दें कि पिछले दिनों चद्रशेखर और अखिलेश यादव की मुलाकात हुई थी, जिसके बाद दोनों दलों में गठबंधन पर सहमति बनी थी, लेकिन सोमवार को अखिलेश ने यह कहकर चंद्रशेखर पर निशाना साधा था कि वे किसी साजिश का शिकार हुए हैं। अखिलेश ने कहा था कि दो सीटों पर बात हुई थी, लेकिन वे पलट गए।
इस पर चंद्रशेखर ने बिना नाम लिए हुए कहा था कि जो बात से पलट जाता है उसे धोखा कहते हैं। मेरे साथ उनकी 25 सीटों को लेकर बात हुई थी। यूपी में अपनी पार्टी को मान्यता दिलाने के लिए 14 सीटों पर जीत या फिर 80 लाख वोटों की जरूरत होती है, इसलिए हमें कम से कम 30 सीटों पर लड़ने की जरूरत थी।