रिहैब सेंटर में बीमार हुए बच्चों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे CM योगी, डॉक्टर्स को दिए समुचित इलाज का निर्देश

एक बच्‍चे से हाल जानते योगी आदित्‍यनाथ।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ के सरकारी रिहैब सेंटर में बीमार हुए बच्चों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अस्पताल जाकर मुलाकात की। साथ ही बच्‍चों के बेड पर जाकर उनके इलाज और उनकी तबीयत में सुधार की जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों और डॉक्टर्स को समुचित इलाज करने के निर्देश दिए।

इस दौरान सीएम ने पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद ही बच्चों को डिस्चार्ज करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने बच्चों के खाने-पीने की प्रॉपर व्यवस्था करने को भी निर्देशित किया। वहीं अधिकारियों ने बताया कि बीते दिनों इस सेंटर में चार बच्चों की मौत हो गई थी और एक दर्जन से अधिक अन्य बीमार हो गए थे।

बता दें कि लखनऊ के पारा इलाके में स्थित निर्वाण राजकीय बाल गृह में 147 बच्चे रहते हैं, जिनमें मुख्य रूप से अनाथ और मानसिक रूप से विकलांग बच्चे शामिल हैं। केंद्र में विशेष आवश्यकता वाले 20 से अधिक बच्चे दूषित पानी पीने से बीमार हो गए और उन्हें मंगलवार शाम को अस्पताल भेजा गया।

यह भी पढ़ें- लखनऊ की निर्वाण संस्था में जहरीला खाना खाने वाले चौथे बच्‍चे की भी मौत, 70 मासूमों की बिगड़ी थीं तबियत, दर्जनों का इलाज जारी

मामले में गुरुवार को लखनऊ के संभागीय आयुक्त रोशन जैकब ने कहा कि दूषित पानी पीने से बच्चे बीमार हो सकते हैं। जिला प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल अस्पताल में भर्ती बीमार बच्चों की हर संभव मदद की जा रही है। उधर, जिला मजिस्ट्रेट ने कथित फूड पॉयजनिंग के कारण का पता लगाने के लिए एक समिति का गठन किया है। जांच के लिए पुनर्वास केंद्र से खाने के सैंपल जुटाए गए हैं।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार के आठ साल पूरे, रिपोर्ट कार्ड पेशकर CM ने गिनाई उपलब्धियां