आरयू ब्यूरो, लखनऊ/बरेली। बरेली जंक्शन पर दिवाली के अगले ही दिन ऐसी घटना हुई, जिससे हड़कंप मच गया। लालगढ़ से डिब्रुगढ़ के बीच चलने वाली 15910 अवध असम एक्सप्रेस के कोच नंबर एस 2 में सोमवार दोपहर धमाका हुआ, जिससे दहशत फैलने के साथ ही भगदड़ मच गई। दिवाली के चलते यात्रियों से भरी ट्रेन रुकने के दौरान आग लगने से गनीमत यह रही कि कोई को हताहत नहीं हुआ है, लोग समय रहते ट्रेन से निकलने में सफल रहें।
मिली जानकारी के मुताबिक अवध असम एक्सप्रेस सोमवार दोपहर करीब 12:50 बजे बरेली पहुंची थी। जैसे ही ट्रेन जंक्शन पर रुकी, तभी कोच नंबर एस 2 में तेज धमाका हो गया। जिससे भगदड़ मच गई। धुआं निकलता देख यात्री ट्रेन से उतरकर भागने लगे। बताया जा रहा है कि बोगी में रखी एक बोरी में पटाखे रखे हुए थे। उसी में धमाका हुआ है। जिसके बाद बोरी में आग लग गई। कुछ यात्रियों ने हिम्मत दिखाते हुए बोरी को बोगी से बाहर फेंक दिया, जिससे बड़ा हादसा टला।
यह भी पढ़ें- मथुरा में बड़ा हादसा, पटाखा बाजार में लगी भीषण आग में दर्जनों लोग झुलसे, कई की हालत गंभीर
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जीआरपी, आरपीएफ और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई। जीआरपी को बोगी की जांच में पता चला कि ट्रेन में कोई यात्री अवैध तरीके से बोरी में आतिशबाजी लेकर जा रहा था। पुलिस उस यात्री का पता लगाने की बात कह रही, हाालंकि इस घटना ने रेलवे की सक्रियता की भी पोल खोल दी है। यात्रियों का कहना था कि अगर कोई भी विस्फोटक लेकर सफर कर सकता है तो किसी दिन बड़े आतंकी हमले से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
वहीं घटना होते ही पटाखा ले जा रहा युवक ट्रेन की आपातकालीन खिड़की से कूदकर भाग गया। जीआरपी उसकी तलाश में जुटी है। उधर, घटना के बाद ट्रेन को करीब 45 मिनट रोका गया। सभी कोचों में जांच करने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
सीएफओ चंद्रमोहन शर्मा ने बताया कि एस-टू की सीट नंबर 55-56 के पास कोई यात्री अवैध तरीके से पटाखा लेकर जा रहा था। इस दौरान पटाखो की बोरी में आग लग गयी थी। जिसकी सूचना सिटी कंट्रोल रूम को दी गयी। फायर बिग्रेड की टीम ने आग बुझा दी है। घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।