आरयू ब्यूरो, लखनऊ। एलडीए वीसी के निर्देश व चेतवानी के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण के कई इंजीनियर व बाबू आवंटियों को कुछ घंटों के काम के लिए भी महीनों चक्कर लगाने से बाज नहीं आ रहें हैं। ऐेसा ही एक मामला आज एलडीए में आयोजित नागरिक सुविधा दिवस में सामने आया तो कमिश्नर ने इंजीनियर के साथ आर्चकम प्लानिंग असिस्टेंट (एपीए) व बाबू पर भी गाज गिरा दी है। एलडीए अध्यक्ष ने आवंटी के प्रति लापरवाही व संवेदनहीनता दिखाने के मामले में तीनों को ही प्रतिकूल प्रवृष्टि देने का एलडीए वीसी को निर्देश दिया है।
लीज प्लॉन के लिए छह महीनों से एलडीए के चक्कर काट रहे मोहम्मद खलील ने नागरिक सुविधा दिवस में प्रार्थना पत्र देते हुए कमिश्नर को बताया कि उन्हें कानपुर रोड योजना के सेक्टर-जी में भवन संख्या डीएस-102 एलडीए ने काफी पहले आवंटित किया था। जिसकी रजिस्ट्री के लिए भी उन्होंने आवेदन किया था, लेकिन करीब छह महीने से एलडीए के लगातार चक्कर लगाने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी व कर्मी रजिस्ट्री नहीं कर रहें हैं।
यह भी पढ़ें- आवंटन के बाद भी प्लॉट-फ्लैट समेत LDA की 11 हजार से ज्यादा संपत्तियों की नहीं हुई रजिस्ट्री, कमिश्नर ने लिया एक्शन
इस पर रोशन जैकब ने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रकरण की फाइल के साथ मौके पर तलब कर फटकार लगाई। साथ ही तत्कालिक जांच में कमिश्नर को पता चला कि भवन का लीज प्लान और गणना संपत्ति अनुभाग को उपलब्ध ही नहीं करायी जा रही, जिसकी वजह से रजिस्ट्री नहीं हो पायी है।
पूरा मामला समझने पर कमिश्नर ने जोन दो के जेई ऋतुपाल, नियोजन में तैनात आर्चकम प्लानिंग असिस्टेंट (एपीए) विक्रम कुमार व संपत्ति के बाबू अजय कश्यप को प्रतिकूल प्रवृष्टि देने के निर्देश दिये।
महीनों से सोने वालों ने घंटों में निपटाया काम
साथ ही कमिश्नर की फटकार व कार्रवाई के बाद फास्ट हुए करीब चार महीने से फाइल दबाकर सो रहे नियोजन के अधिकारियों ने लीज प्लान कुछ ही घंटों में तैयार कराया, जिसके बाद आवंटी के पक्ष में भवन की रजिस्ट्री के लिए फाइल पूरी हो सकी।
काम करा, शाम तक मेरे ऑफिस आकर बताएं
वहीं कमिश्नर के सामने आज यह भी सामने आया कि विभिन्न योजना के आवंटी मनीष श्रीवास्तव, विमला पांडेय, सीमा गुप्ता, स्नेह लता द्विवेदी व अन्य नामांतरण व रजिस्ट्री जैसे कामों के लिए एलडीए के चक्कर काट रहें, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही। इस पर भी रोशन जैकब ने नाराजगी जाहिर करते संबंधित अधिकारी व कर्मियों को फटकार लगाते हुए न सिर्फ तत्काल इन मामलों को निस्तारित करने का आदेश दिया, बल्कि शाम पांच बजे तक उनके कार्यालय में खुद पेश होकर रिपोर्ट भी देने का निर्देश दिया।
चार साल में आठ बार नहीं मिली पुलिस, एक बार मिली तो अफसर लौटें
इसी क्रम में जनसुनवाई में पहुंचे गुरूशरण सिंह, कुलवन्त सिंह, रजनी डावरा, कुलदीप कौर, पंकज शर्मा, सावित्री, शेखर कपूर ने बताया कि प्राधिकरण ने उन लोगों को आशियाना के सेक्टर-एम में भूखण्ड आवंटित किये थे। लेकिन, स्थल पर कुछ स्थानीय लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है और जब वह लोग प्लॉट पर निर्माण कराने जाते हैं तो स्थानीय दबंग धमकी देकर भगा देते हैं।
यह भी पढ़ें- गजब! अब अवैध कॉलोनियों को संवारने में LDA खर्च करने जा रहा जनता के करोड़ों रुपए
जांच में पाया गया कि प्राधिकरण के स्तर से स्थल पर अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए दिसंबर 2019 ये जनवरी 2024 के बीच नौ बार तारीख लगायी गयी, लेकिन कब्जा नहीं हटाया गया। आवंटियों ने बताया कि आठ बार तो पुलिस ही नहीं मिली, लेकिन एक दिसंबर 2023 को पर्याप्त पुलिस फोर्स होने के बाद भी एलडीए के अधिकारी बिना कब्जा हटाए ही लौट आए।
इस पर रोशन जैकब ने एलडीए अधिकारियों को निर्देश देने के साथ ही जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के सक्षम अधिकारियों से बात कर स्थल पर कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
जमीन ले ली, मुआवजा दिला दीजिए साहब
वहीं बरीकलां निवासी संतोष यादव ने भी कमिश्नर के सामने अपना दर्द सुनाया। संतोष ने बताया कि वह एक गरीब किसान है और एलडीए बसंतकुंज योजना के लिए उसकी दो बीघा करीब 30 साल पहले ही ले चुका है, लेकिन अब तक उसे मुआवजा नहीं दिया जा रहा। वह कई सालों से एलडीए के चक्कर लगा रहा, लेकिन हर बार अर्जन के अधिकारी बोर्ड बैठक से मामला पास कराने का आश्वासन देकर टरका देते हैं। किसान की फरियाद पर कमिश्नर ने वीसी को मामले की जांच करा आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
20 साल पहले रजिस्ट्री, कब्जा आज तक नहीं
वहीं गोमतीनगर विस्तार के शारदा अपार्टमेंट निवासी चंदा रानी गुप्ता ने भी आज जनसुनवाई में प्रार्थना पत्र दिया। चंदा रानी ने कमिश्नर को बताया कि एलडीए की ओर से उन्हें साल 2004 में गोमतीनगर विस्तार के सेक्टर चार में प्लॉट आवंटित करते हुए रजिस्ट्री की गयी थी, लेकिन आज तक उन्हें कब्जा नहीं दिया गया है। हाई कोर्ट ने भी कब्जा देने के लिए आदेश कर दिया है, लेकिन अधिकारी बस बहाने बनाने में लगे रहते हैं।
मंदिर की पार्किंग से हटवाएं ठेकेदारों का कब्जा
इसी क्रम में अलीगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने प्रार्थना पत्र दिया कि अलीगंज पुराना हनुमान मंदिर के मेन गेट पर बायीं तरफ पार्किंग के लिए जगह आरक्षित है लेकिन, ठेकेदारों ने वहां बालू-मौरंग व गिट्टी डम्प कर रखी है, जिसके चलते पार्किंग नहीं हो पा रही। इस पर उपाध्यक्ष ने संबंधित एक्सईएन को एक हफ्ते में चिन्हांकन व सीमांकन करा पार्किंग शुरू कराने के निर्देश दिये।
50 में निपटाएं 13 मामले, बाकी…
एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव के अनुसार नागरिक सुविधा दिवस में कुल 50 प्रार्थना पत्र मिले थे, जिनमें से 13 प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया है। बाकी मामलों को संबंधित अनुभागों व विभागों को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिए भेज दिया गया है। सचिव ने बताया कि आज मिले प्रार्थना पत्रों में एलडीए के 38 मामलों के अलावा, नगर निगम के आठ व जिला प्रशासन और जलकल विभाग के भी दो-दो मामले थे।